3 और 6 अक्टूबर खुलेगा टाटा कैपिटल और वीवर्क इंडिया आईपीओ, जानें इनका प्राइस बैंड
Upcomming IPO: टाटा कैपिटल, वीवर्क इंडिया और शील बायोटेक अपने-अपने क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं और इनके आईपीओ निवेशकों को विविध विकल्प प्रदान करेंगे. आने वाले दिनों में शेयर बाजार में हलचल बढ़ने की संभावना है और निवेशकों के पास नए अवसर होंगे. अब बाजार की नजरें इन आईपीओ की लिस्टिंग पर टिकी हैं, जो अक्टूबर के पहले पखवाड़े में देखने को मिलेंगी.
Upcomming IPO: टाटा कैपिटल, वीवर्क इंडिया और शील बायोटेक अपने-अपने आईपीओ के लिए बाजार में उतरने को तैयार हैं. टाटा कैपिटल का 15,512 करोड़ रुपये का आईपीओ 310-326 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड के साथ 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक खुलेगा. वीवर्क इंडिया का 3,000 करोड़ रुपये का आईपीओ 615-648 रुपये प्रति शेयर के मूल्य दायरे में 3 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक खुलेगा. शील बायोटेक का 34.02 करोड़ रुपये का आईपीओ 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक उपलब्ध रहेगा. आइए, इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.
टाटा कैपिटल के आईपीओ का प्राइस बैंड
गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी टाटा कैपिटल ने अपने 15,512 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने मूल्य दायरा 310-326 रुपये प्रति शेयर तय किया है. यह आईपीओ छह अक्टूबर को खुलेगा और आठ अक्टूबर तक निवेशक बोली लगा सकेंगे. बड़े यानी एंकर निवेशकों के लिए बोली तीन अक्टूबर से खुलेगी. यह आईपीओ कुल 47.58 करोड़ शेयरों का होगा, जिसमें 21 करोड़ नए शेयर और 26.58 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल हैं. वर्तमान में टाटा कैपिटल में टाटा संस की हिस्सेदारी 88.6 प्रतिशत और अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी) की हिस्सेदारी 1.8 प्रतिशत है. कंपनी के शेयरों की 13 अक्टूबर को शेयर बाजार में लिस्टिंग होने की संभावना है.
वीवर्क इंडिया का आईपीओ
सह-कार्यशील स्थान परिचालक वीवर्क इंडिया भी निवेशकों के लिए बड़ा ऑफर लेकर आ रहा है. कंपनी का 3,000 करोड़ रुपये का आईपीओ तीन अक्टूबर को खुलेगा और सात अक्टूबर को बंद होगा। एंकर निवेशक एक अक्टूबर से बोली लगा पाएंगे. वीवर्क इंडिया ने अपने आईपीओ के लिए 615-648 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. यह ऑफर पूरी तरह से 4.63 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है. इसके तहत प्रवर्तक समूह इकाई एम्बेसी बिल्डकॉन एलएलपी और निवेशक 1 एरियल वे टेनेंट लिमिटेड (जो वीवर्क ग्लोबल का हिस्सा है) अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. वर्तमान में एम्बेसी समूह के पास वीवर्क इंडिया में लगभग 76.21 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि वीवर्क ग्लोबल की हिस्सेदारी 23.45 प्रतिशत है. इस आईपीओ के बाद कंपनी के शेयरों की 10 अक्टूबर को लिस्टिंग की उम्मीद है.
शील बायोटेक का आईपीओ
जैव प्रौद्योगिकी आधारित कृषि समाधान प्रदाता शील बायोटेक भी बाजार में उतरने को तैयार है. कंपनी का 34.02 करोड़ रुपये का आईपीओ 30 सितंबर को खुलेगा और तीन अक्टूबर को बंद होगा. शील बायोटेक का आईपीओ पूरी तरह से 54 लाख नए शेयरों पर आधारित है. कंपनी ने इसके लिए 59-63 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है. आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल 15.88 करोड़ रुपये कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने में, 9.11 करोड़ रुपये पूंजीगत व्यय में और और शेष राशि कॉर्पोरेट कार्यों के लिए प्रयोग होगी. कंपनी के शेयर एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध होंगे.
इसे भी पढ़ें: सहारा ग्रुप की संपत्तियां अदाणी प्रॉपर्टीज को बेचने की तैयारी, सुप्रीम कोर्ट से मांगी मंजूरी
निवेशकों के लिए बड़ा मौका
सितंबर और अक्टूबर का महीना निवेशकों के लिए बेहद खास रहने वाला है. जहां टाटा कैपिटल का विशाल आईपीओ लंबे समय से प्रतीक्षित था, वहीं वीवर्क इंडिया और शील बायोटेक भी बाजार में अपनी मजबूत पकड़ बनाने की तैयारी में हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि टाटा कैपिटल के आईपीओ में बड़ी संख्या में निवेशक हिस्सा ले सकते हैं, क्योंकि कंपनी का ब्रांड और बाजार में पकड़ मजबूत है. वीवर्क इंडिया, जो तेजी से बढ़ते सह-कार्यशील स्थानों के व्यवसाय में काम कर रही है, भी निवेशकों को आकर्षित कर सकती है. वहीं, शील बायोटेक का छोटा लेकिन इनोवेटिव आईपीओ कृषि क्षेत्र के निवेशकों को खींच सकता है.
इसे भी पढ़ें: नवरात्रि में सोने-चांदी ने फिर रचा इतिहास! चांदी 1.5 लाख के नए शिखर पर, जानें आज का ताजा भाव
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
