ट्रंप के 100% फार्मा टैरिफ के बाद Sun Pharma के शेयर में तेज दबाव

Sun Pharma Share Price: Sun Pharma का शेयर अमेरिकी टैरिफ की घोषणा के बाद 5% गिरकर 1,547 रुपये पर पहुंच गया, जो 52-सप्ताह का निचला स्तर है. ब्रांडेड दवाओं पर 100% टैरिफ और अमेरिकी बाजार पर संभावित असर ने निवेशकों में अनिश्चितता बढ़ा दी.

By Abhishek Pandey | September 26, 2025 10:51 AM

Sun Pharma Share Price: भारतीय फार्मास्यूटिकल सेक्टर की प्रमुख कंपनी Sun Pharma का शेयर शुक्रवार, 26 सितंबर को अमेरिकी टैरिफ की घोषणा के बाद भारी दबाव में रहा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि 1 अक्टूबर 2025 से ब्रांडेड और पेटेंट-प्रोटेक्टेड दवाओं पर 100% टैरिफ लगाया जाएगा, जब तक कि कंपनियां अमेरिका में निर्माण इकाई स्थापित नहीं कर रही हैं.

Sun Pharma का शेयर 52-सप्ताह के निचले स्तर पर

Sun Pharma का शेयर इस घोषणा के बाद 5% की गिरावट के साथ 1,547 रुपये पर बंद हुआ, जो इसका 52-सप्ताह का निचला स्तर है. यह गिरावट पिछले बंद भाव से लगभग पांच प्रतिशत की कमी को दर्शाती है. शेयर बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिकी टैरिफ की अनिश्चितता और फार्मा निर्यात पर संभावित असर ने निवेशकों को सतर्क कर दिया है.

अमेरिकी टैरिफ का असर और निवेशकों की चिंता

ट्रंप के ऐलान के अनुसार, यदि कोई फार्मास्यूटिकल कंपनी अमेरिका में निर्माण कार्य शुरू कर चुकी है या निर्माणाधीन है, तो उस पर टैरिफ लागू नहीं होगा. लेकिन Sun Pharma जैसे कंपनियां जिनका अमेरिकी बाजार में मजबूत निर्यात संचालन है, फिलहाल इस नीति के सीधे असर की अनिश्चितता में हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, Sun Pharma की स्थिति विशेष रूप से संवेदनशील है क्योंकि यह कंपनी अमेरिका में अपने ब्रांडेड दवाओं का निर्यात करती है. टैरिफ के लागू होने से शेयर की कीमत में और दबाव आ सकता है.

Sun Pharma जैसे भारतीय फार्मा निर्माता अमेरिकी बाजार में उच्च मूल्य वाली पेटेंटेड दवाओं के प्रमुख सप्लायर हैं. टैरिफ के लागू होने से वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला प्रभावित हो सकती है, जिससे उत्पादन और वितरण योजनाओं में बदलाव करना पड़ सकता है. निवेशकों के लिए यह एक महत्वपूर्ण संकेत है कि वे बाजार की अनिश्चितताओं के मद्देनजर अपने पोर्टफोलियो की समीक्षा करें.

Also Read: Sensex-Nifty लाल रंग में खुले, फार्मा और निर्यात सेक्टर पर अमेरिकी टैरिफ का दबाव

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.