सॉवरेन स्वर्ण बांड 31 अगस्त को होगी जारी, 5,117 प्रति ग्राम पर ले सकते हैं सोना

सॉवरेन स्वर्ण बांड 31 अगस्त को होगी जारी, 5,117 प्रति ग्राम पर ले सकते हैं सोना

By Agency | August 29, 2020 12:11 AM

मुंबई : सॉवरेन गोल्ड बांड योजना की छठी किस्त के बांड की खरीद 31 अगस्त से खुलेगी. भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इस बार स्वर्ण बांड की कीमत 5,117 रुपये प्रति ग्राम रखी गयी है. बयान के मुताबिक सॉवरन गोल्ड बांड योजना 2020-21 की छठी श्रृंखला 31 अगस्त को खुलकर चार सितंबर को बंद होगी.

इससे पहले तीन अगस्त से सात अगस्त को खुली पांचवीं श्रृंखला के स्वर्ण बांड का निर्गम मूल्य 5,334 रुपये प्रति ग्राम था. आरबीआइ ने कहा कि स्वर्ण बांड की कीमत उसके पेश होने वाले सप्ताह से पिछले हफ्ते के अंतिम तीन कारोबारी दिवसों में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की औसत बंद कीमत पर आधारित होती है.

मौजूदा श्रृंखला के लिए यह गणना 26 अगस्त से 28 अगस्त 2020 के औसत बंद भाव पर 5,117 रुपये प्रति ग्राम की गयी है. स्वर्ण बांड की खरीद के लिए डिजिटल भुगतान करने पर प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट मिलेगी. ऐसे निवेशकों के लिए बांड की कीमत 5,067 रुपये प्रति ग्राम होगी. वित्त वर्ष 2019-20 में रिजर्व बैंक ने दस किस्तों में कुल 2,316.37 करोड़ रुपये यानी 6.13 टन के स्वर्ण बांड जारी किया था.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version