Sona Chandi Bhav: सोना-चांदी में रिकॉर्ड बनाने का लगा चैलेंज, गोल्ड पहुंचा नए शिखर पर
Sona Chandi Bhav: वैश्विक बाजारों से मिल रहे मजबूत संकेतों के बीच सोना और चांदी लगातार नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 1,40,850 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 2,17,250 रुपये प्रति किलो के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गई है. फेडरल रिजर्व की संभावित ब्याज दर कटौती, बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और सुरक्षित निवेश की मांग ने कीमतों को सहारा दिया है.
Sona Chandi Bhav: वैश्विक बाजारों से मिल रहे मजबूत संकेतों के बीच घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सर्राफा बाजार में सोना और चांदी लगातार नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग, फेडरल रिजर्व की संभावित ब्याज दर कटौती और भू-राजनीतिक तनावों के कारण कीमती धातुओं में तेजी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली के सर्राफा बाजार में भी इन दोनों कीमती धातुओं ने मंगलवार को भी एक नया रिकॉर्ड कायम किया है.
घरेलू बाजार में सोना नए शिखर पर
अखिल भारतीय सर्राफा संघ (एआईबीए) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत में लगातार दूसरे दिन जोरदार उछाल देखने को मिला. एआईबीए के अनुसार, सोना 2,650 रुपये की बढ़त के साथ 1,40,850 रुपये प्रति 10 ग्राम के अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया. 99.9% शुद्धता वाला सोना सोमवार को 1,38,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जिसके बाद मंगलवार को इसमें तेज खरीदारी देखी गई.
2025 में सोने ने दिया 78% से ज्यादा रिटर्न
कैलेंडर वर्ष के लिहाज से देखें तो घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई है. 31 दिसंबर 2024 को सोने का भाव 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो अब बढ़कर 1,40,850 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. इस तरह अब तक सोने में 61,900 रुपये यानी करीब 78.40% की बढ़ोतरी हो चुकी है. निवेशकों के लिए यह रिटर्न शेयर बाजार के कई सूचकांकों से बेहतर रहा है.
चांदी ने भी बनाया नया इतिहास
सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी लगातार दूसरे दिन रिकॉर्डतोड़ तेजी देखने को मिली. मंगलवार को चांदी 2,750 रुपये चढ़कर 2,17,250 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) के ऐतिहासिक उच्च स्तर पर पहुंच गई. पिछले सत्र में चांदी 10,400 रुपये की बड़ी छलांग के बाद 2,14,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. कैलेंडर वर्ष में चांदी की कीमत 31 दिसंबर 2024 के 89,700 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर मौजूदा स्तर पर पहुंच चुकी है, यानी इसमें 1,27,550 रुपये या लगभग 142.2% की तेजी दर्ज की गई है.
अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिल रहा मजबूत समर्थन
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी कीमती धातुओं की चमक बरकरार है. मंगलवार को हाजिर सोना 54.3 डॉलर यानी 1.22% की तेजी के साथ 4,498 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. कैलेंडर वर्ष की शुरुआत में 31 दिसंबर 2024 को हाजिर सोने की कीमत 2,605.77 डॉलर प्रति औंस थी, जो अब बढ़कर 4,498 डॉलर प्रति औंस हो गई है. इस तरह वैश्विक बाजार में सोने ने 72.62 प्रतिशत का मजबूत रिटर्न दिया है.
पहली बार 70 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंची चांदी
हाजिर चांदी ने भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में नया कीर्तिमान रच दिया. मंगलवार को चांदी 1.4% की तेजी के साथ पहली बार 70 डॉलर प्रति औंस के स्तर को पार कर गई. इस साल की शुरुआत में 31 दिसंबर 2024 को चांदी की कीमत 28.97 डॉलर प्रति औंस थी, जो अब बढ़कर करीब 70 डॉलर प्रति औंस पहुंच गई है. यानी अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी ने करीब 141.62% का जबरदस्त उछाल दर्ज किया है.
सोने-चांदी के भाव में तेजी के क्या हैं कारण
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (जिंस) सौमिल गांधी के मुताबिक, सर्राफा कीमतों में यह अभूतपूर्व तेजी फेडरल रिजर्व की नीतियों से प्रेरित है. उन्होंने कहा कि हाजिर सोना 4,500 डॉलर के करीब एक और अहम मील का पत्थर छू रहा है. उन्होंने कहा कि 2026 में फेडरल रिजर्व द्वारा एक से अधिक बार ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद, साथ ही वैश्विक स्तर पर बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव, सोने और चांदी की सुरक्षित निवेश अपील को लगातार मजबूत कर रहा है.
इसे भी पढ़ें: Gold Mining: किर्गिस्तान में मिला सोने का खजाना, डेक्कन गोल्ड माइंस करेगी खुदाई
निवेशकों के लिए क्या है संकेत?
विशेषज्ञों का मानना है कि मौजूदा तेजी के बीच निवेशकों को सतर्क रहने की जरूरत है. हालांकि, दीर्घकालिक नजरिए से सोना और चांदी सुरक्षित निवेश बने रह सकते हैं, लेकिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर कीमतों में उतार-चढ़ाव की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. चरणबद्ध निवेश और जोखिम प्रबंधन के साथ आगे बढ़ना मौजूदा हालात में बेहतर रणनीति मानी जा रही है.
इसे भी पढ़ें: Year Ender: चांदी ने दी सोने और शेयर बाजार को दी पटखनी! साल 2025 में कीमतों में 130% उछाल
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
