Silver Rate: आज का चांदी भाव, कहां महंगी, कहां सस्ती चांदी मिल रही है

Silver Rate: सर्राफा बाजार के अनुसार, कारोबारियों की मजबूत खरीदारी के चलते चांदी लगातार पांचवें दिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंची. सोमवार को इसकी कीमत ₹3,650 की तेजी के साथ ₹2,40,000 प्रति किलो तक पहुंच गई.

By Abhishek Pandey | December 30, 2025 9:49 AM

Silver Rate: भारत में चांदी की कीमतों में लगातार तेजी जारी है और यह ₹2.5 लाख प्रति किलो के पार पहुंचकर नए रिकॉर्ड बना रही है. घरेलू मांग, औद्योगिक उपयोग और वैश्विक बाजार की हलचल चांदी के भाव को प्रभावित कर रही है.

अखिल भारतीय बाजार का हाल

सर्राफा बाजार के अनुसार, कारोबारियों की मजबूत खरीदारी के चलते चांदी लगातार पांचवें दिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंची. सोमवार को इसकी कीमत ₹3,650 की तेजी के साथ ₹2,40,000 प्रति किलो तक पहुंच गई. 2024 के अंत में चांदी का भाव ₹89,700 प्रति किलो था, जो अब करीब 167% की बढ़त के साथ ऐतिहासिक स्तर पर है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी

वैश्विक स्तर पर मुनाफावसूली के चलते हाजिर चांदी अपने उच्चतम स्तर से फिसलकर 75.09 डॉलर प्रति औंस पर आ गई. इससे पहले यह 83.97 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड पर पहुंच चुकी थी.

शहर / क्षेत्र10 ग्राम चांदी100 ग्राम चांदी1 किलो चांदी
दिल्ली₹2,579₹25,790₹2,57,900
मुंबई₹2,579₹25,790₹2,57,900
कोलकाता₹2,579₹25,790₹2,57,900
चेन्नई₹2,809₹28,090₹2,80,900
केरल₹2,809₹28,090₹2,80,900
हैदराबाद₹2,809₹28,090₹2,80,900
भुवनेश्वर₹2,809₹28,090₹2,80,900
पटना₹2,57,900
लखनऊ₹2,57,900
कानपुर₹2,57,900
जयपुर₹2,57,900
अहमदाबाद₹2,57,900
पुणे₹2,57,900

Also Read: Crude Oil Outlook 2026: तेल बाजार की चेतावनी! 2026 में और फिसल सकती हैं क्रूड ऑयल की कीमतें

देश और दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज Prabhat Khabar के यूट्यूब पर. बिजनेस (Business News) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Prabhat Khabar से.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.