Meta को झटका, Whatsapp इंडिया प्रमुख अभिजीत बोस ने दिया इस्तीफा, मेटा के पब्लिक पॉलिसी हेड ने भी छोड़ा पद

व्हॉट्सऐप इंडिया के प्रमुख अभिजीत बोस और मेटा के सार्वजनिक नीति प्रमुख राजीव अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. फिलहाल कंपनी ने मेटा इंडिया सार्वजनिक नीति की जिम्मेदारी अब शिवनाथ ठुकराल को दी है.

By Agency | November 15, 2022 9:17 PM

सोशल मीडिया कंपनी मेटा में बीते दिनों दुनियाभर से 11 हजार कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा के बाद अब कई अधिकारी खुद ही कंपनी छोड़ने लगे हैं. इसी कड़ी में व्हॉट्सऐप इंडिया के प्रमुख अभिजीत बोस और मेटा के सार्वजनिक नीति प्रमुख राजीव अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सोशल मीडिया कंपनी मेटा ने आज यानी मंगलवार को इस बात की जानकारी दी है. गौरतलब है कि मोटा कंपनी ने दुनियाभर में 11 हजार कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा के एक सप्ताह के भीतर दोनों ने अपने पद से इस्तीफा दिया.

शिवनाथ ठुकराल को दी गई यह जिम्मेदारी: कंपनी ने मेटा इंडिया सार्वजनिक नीति की जिम्मेदारी अब शिवनाथ ठुकराल को दी है, जो वर्तमान में भारत में व्हाट्सएप की सार्वजनिक नीति के निदेशक हैं. व्हाट्सएप के प्रमुख विल कैथकार्ट ने कहा कि भारत में व्हाट्सएप के पहले प्रमुख के रूप में शानदार योगदान के लिए अभिजीत बोस को धन्यवाद देना चाहता हूं. उनके उद्यमशीलता अभियान ने हमारी टीम को नई सेवाएं प्रदान करने में मदद की, जिससे लाखों लोगों और व्यवसायों को लाभ हुआ है.

2019 में मेटा से जुड़ थे अभिजीत बोस: विल कैथकार्ट ने कहा कि ‘व्हॉट्सऐप भारत के लिए और भी बहुत कुछ कर सकता है और हम डिजिटल बदलाव को आगे बढ़ाने में मदद करने के लिए उत्साहित हैं.’ बोस फरवरी, 2019 में भारत में कंपनी के पहले देश में प्रमुख के रूप में व्हाट्सएप से जुड़े थे.

कहां शुरू करेंगे अभिजीत बोस नई पारी: बोस ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि व्हाट्सएप की सभी टीमों के लिए यह सप्ताह कठिन रहा है. उन्होंने कहा कि वह एक छोटे से अंतराल के बाद ‘उद्यमशीलता की दुनिया’ में फिर शामिल होंगे. वहीं, ठुकराल अब भारत में फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप्प के सार्वजनिक नीति मामलों के प्रमुख के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे. 

Also Read: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मिले पीएम मोदी, ट्वीट कर कह दी यह बड़ी बात

Next Article

Exit mobile version