Share Market: घरेलू बाजार के ऐतिहासिक तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 793 अंक टूटा, निफ्टी 22,500 के नीचे पहुंचा

Share Market Closing Bell: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे कमजोर संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स-निफ्टी दोनों सूचकांक गिर गए. निफ्टी पर बैंक 417 अंक, एफएमसीजी 556 अंक, आईटी 286 अंक, फॉर्मा 329 अंक और कंज्यूमर ड्यूरेबल 329 अंक टूटा दिखा. ज्यादातर सेक्टर 100 अंक से ज्यादा टूटा दिखा.

By Madhuresh Narayan | April 12, 2024 3:39 PM

Share Market Closing Bell: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे कमजोर संकेतों के कारण सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार प्री-ओपनिंग में फिसल गया. इसके बाद, एक्सचेंज को दोनों सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी पाताल में पहुंच गए. क्लोजिंग बेल तक सेंसेक्स 1.06 प्रतिशत यानी 793.25 अंक टूटकर 74,244.90 पर था. जबकि, निफ्टी 1.05 प्रतिशत यानी 238.10 अंक टूटकर 22,515.70 पर बंद हुआ. आज मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी गिरावट देखने को मिली. आज बाजार में 3943 कंपनियां कारोबार कर रही थी. इसमें 1475 कंपनियों के स्टॉक में तेजी देखने को मिली. जबकि, 2365 कंपनियों के स्टॉक नुकसान में बंद हुए.

Bse sensex.

कैसा था सेंसेक्स-निफ्टी पर कारोबार

बीएसई के तीस शेयरों वाले सेंसेक्स पर बाजार बंद होने तक 26 कंपनियों के स्टॉक नुकसान में कारोबार कर रहे थे. जबकि, चार कंपनियों के शेयर भाव में तेजी आयी. निफ्टी पर सभी सेक्टरों में लाल का निशान देखने को मिला. बैंक निफ्टी 417 अंक, एफएमसीजी 556 अंक, आईटी 286 अंक, फॉर्मा 329 अंक और कंज्यूमर ड्यूरेबल 329 अंक टूटा दिखा. ज्यादातर सेक्टर 100 अंक से ज्यादा टूटे. निफ्टी पर बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स, टीसीएस, नेस्ले इंडिया, टाटा कंज्यूमर और इंडसइंड के स्टॉक टॉप गेनर्स में शामिल हुए. जबकि, सन फॉर्मा, मारुति, पावर ग्रिड, टाइटन, ओएनजीसी, ग्रासिम और जेएसडब्यू स्टील के स्टॉक चॉप लूजर्स की श्रेणी में शामिल हुए.

Also Read: जेब से बाहर हुआ सोना और चांदी, आज फिर तेजी का बनाया रिकॉर्ड, जानें आज का भाव

कैसा था सुबह का कारोबार

एशियाई बाजारों में कमजोर रुझानों के बीच निवेशकों के मुनाफावसूली का दौर सुबह की शुरु हो गया. इसके कारण, बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स 324.12 अंक गिरकर 74,714.03 अंक और एनएसई निफ्टी 96.6 अंक फिसलकर 22,657.20 अंक पहुंच गया. एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 225 फायदे में रहा, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे. अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को मुख्यत: सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 90.26 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

Next Article

Exit mobile version