Share Market: सेंसेक्स 906 अंक गिरा, निफ्टी 22,000 के नीचे बंद, निवेशकों के 14 हजार करोड़ रुपये डूबे

Share Market Closing Bell: क्लोजिंग बेल तक सेंसेक्स 1.23 प्रतिशत यानी 906.07 अंक गिरकर 72,761.89 पर था. वहीं, निफ्टी 1.51 प्रतिशत यानी 338 अंक गिरकर 21,997.70 पर बंद हुआ.

By Madhuresh Narayan | March 13, 2024 3:51 PM

Share Market Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार में आज भारी गिरावट देखने को मिली. सुबह अच्छी शुरुआत के बाद मार्केट धड़ाम से गिर गया. क्लोजिंग बेल तक सेंसेक्स 1.23 प्रतिशत यानी 906.07 अंक गिरकर 72,761.89 पर था. वहीं, निफ्टी 1.51 प्रतिशत यानी 338 अंक गिरकर 21,997.70 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान, निफ्टी 22,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को तोड़कर नीचे चला गया. वहीं, कारोबार के दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स औंधे मुंह जा गिरा. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 4.88 प्रतिशत यानी 2,348.65 अंक टूटकर कारोबार कर रहा था. आज बाजार में कारोबार कर रहे 3974 शेयरों में से 3532 कंपनियों के स्टॉक नुकसान में बंद हुए. वहीं, 381 स्टॉक लाभ के साथ बंद हुए. जबकि, 61 कंपनियों के शेयर में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला. आज बाजार में निवेशकों के 14 हजार करोड़ रुपये डूब गए.

Read Also: शेयर मार्केट में मचा हाहाकार, निवेशकों के डूब गए 12 लाख करोड़, समझें कारण

Bse sensex.

कैसा रहा सेक्टरों का हाल

कारोबार के दौरान, निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 4.88 प्रतिशत यानी 2,348.65 अंक टूटकर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी का स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 838.65 अंक यानी 5.56 प्रतिशत है. जबकि, निफ्टी पर सभी सेक्टरों में लाल का निशान देखने को मिल रहा है. सबसे ज्यादा टूटने वाले सेक्टरों में मेटल 5.88 प्रतिशत, पीएयू बैंक 4.41 प्रतिशत, रियलिटी 5.38 प्रतिशत और ऑयल एंड गैस 4.98 प्रतिशत शामिल था. हालांकि, इस दौरान एफएमसीजी में मामूली गिरावट देखने को मिली. जबकि, सेंसेक्स के तीस शेयरों में से पांच को छोड़कर 25 कंपनियों के स्टॉक नुकसान में बंद हुए.

कैसा था सुबह का कारोबार

वैश्विक बाजारों के मजबूत रुख तथा विदेशी कोषों के सतत प्रवाह के बीच बुधवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला था. आईटीसी के शेयरों में भारी लिवाली से भी बाजार को समर्थन मिला. ब्रिटेन की बहुराष्ट्रीय कंपनी बीएटी पीएलसी ने आईटीसी लि. में 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बाजार खुलते बेची. इसके कारण बाजार बंद होने तक कंपनी के स्टॉक में 4.45 प्रतिशत की तेजी दिखी. निफ्टी पर ये एक मात्र शेयर था जो टॉप गेनर्स की श्रेणी में शामिल हुआ. शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 384.79 अंक चढ़कर 74,052.75 अंक पर पहुंच गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 111.05 अंक के लाभ से 22,446.75 अंक पर कारोबार कर रहा था.

Next Article

Exit mobile version