Share Market: शेयर की सपाट चाल, बढ़त के साथ खुलकर सेंसेक्स 156 अंक गिरा, निफ्टी भी लाल

Share Market Opening: भारतीय शेयर बाजार में उठा-पटक देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 254.11 अंक चढ़कर 71,569.20 पर खुला, जबकि, निफ्टी 61.35 अंक की बढ़त के साथ 21,480 पर खुला.

By Madhuresh Narayan | December 19, 2023 10:11 AM

Share Market Opening: भारतीय शेयर बाजार में उठा-पटक देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 254.11 अंक चढ़कर 71,569.20 पर खुला, जबकि, निफ्टी 61.35 अंक की बढ़त के साथ 21,480 पर खुला. हालांकि, इसके तुरंत बाद 10 बजे, सेंसेक्स 0.22 प्रतिशत यानी 156.96 अंक की टूटकर 71,158.13 पर कारोबार करता दिखा. जबकि, निफ्टी 0.21 यानी 45.20 गिरकर 21,373.45 पर कारोबार कर रहा था.

(खबर अपडेट हो रही है.)

Next Article

Exit mobile version