Share Market Eid Holiday: ईद पर क्या शेयर बाजार और बैंक में रहेगी छुट्टी? यहां जानें अपने हर सवाल का जवाब

Share Market Eid Holiday: ईद-उल-फितर को लेकर पूरे देश में उत्साह देखने को मिल रहा है. हालांकि, कई लोगों के मन में ये सवाल है कि क्या ईद के मौके पर शेयर बाजार में कारोबार होगा या मार्केट बंद रहेगा. यहां हम आपके सारे सवालों का जवाब दे रहे हैं.

By Madhuresh Narayan | April 10, 2024 4:18 PM

Share Market Eid Holiday: देश में ईद-उल-फितर का त्योहार कल मनाया जाने वाला है. इसे लेकर हर जगह उत्साह देखने को मिल रहा है. त्योहार को लेकर कई राज्यों में बैंक की छुट्टी रहेगी. हालांकि, ईद का त्योहार चांद पर निर्भर करता है. रिजर्व बैंक के द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार, चंडीगढ़, सिक्किम और केरल को छोड़कर देश के सभी बैंकिंग सर्किल में ईद की छुट्टी है. इसके बाद 13 अप्रैल को दूसरा शनिवार है और 14 अप्रैल को रविवार ऐसे में ये दो दिन भी बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, इस बीच शुक्रवार को बैंक खुला रहे हैं. अब निवेशकों के मन में सवाल है कि क्या गुरुवार को ईद के दिन शेयर मार्केट में खुला रहेगा? क्या उस दिन सामान्य रुप से ट्रेडिंग होगी? आइये इस सवाल का जवाब जानते हैं.

क्या ईद पर खुलेगा बाजार

ईद का पर्व मुस्लिम समुदाय के लिए महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. ऐसे में शेयर बाजार ने इक दिन कारोबार नहीं करने का फैसला लिया है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के कैलेंडर के अनुसार, ईद-उल-फितर के मौके पर 11 अप्रैल को शेयर बाजार रहेंगे. इस मौके पर कमोडिटी और करेंसी डेरिवेटिव में भी ट्रेंडिंग बंद रहेगी. बता दें कि अप्रैल के महीने में दो दिन सप्ताह के बीच में शेयर मार्केट बंद है. ईद के साथ रामनवमी के मौके पर भी 17 अप्रैल को शेयर मार्केट में कारोबार नहीं होगा. इसके अलावा सभी दिन बाजार में सामान्य रुप से कारोबार होगा.

Also Read: तीन साल में इस स्टॉक ने निवेशकों को बना दिया करोड़पति, 902 प्रतिशत का दिया रिटर्न

अप्रैल बैंकों के अन्य छुट्टियां

13 अप्रैल 2024- दूसरे शनिवार
14 अप्रैल 2024- रविवार
15 अप्रैल 2024- बोहाग बिहू और हिमाचल दिवस के कारण गुवाहाटी और शिमला में बैंकों में अवकाश रहेगा.
17 अप्रैल 2024- रामनवमी के कारण पर अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर,लखनऊ, पटना, रांची, शिमला मुंबई और नागपुर में बैंक में अवकाश रहेगा.
20 अप्रैल 2024- गरिया पूजा के चलते अगरतला में बैंकों में अवकाश रहेगा.
21 अप्रैल 2024- रविवार
27 अप्रैल 2024- चौथे शनिवार
28 अप्रैल 2024- रविवार

Next Article

Exit mobile version