Share Market: भारतीय शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स निफ्टी फिसले
Share Market Opening: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे सुस्त संकेतों के बीच एशिया के लगभग सभी बाजार दबाव में दिख रहे हैं. भारतीय शेयर बाजार के दोनों सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी फिसकर कारोबार कर रहे हैं. इस बीच डॉलर और बॉन्ड यील्ड में जोरदार उछाल देखने को मिला.
Share Market Opening: अमेरिका के महंगाई के आंकड़ों और ग्लोबल मार्केट से मिल रहे सुस्त संकेतों के बीच गिफ्ट निफ्टी 149 फिसलकर 22700 के नीचे फिसल दिख रहा है. इस बीच, भारतीय शेयर बाजार के दोनों सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी प्री-ओपनिंग में ही धड़ाम से गिर गए हैं. सुबह 9.20 बजे सेंसेक्स 0.23 प्रतिशत यानी 168.99 अंक गिरकर 74,869.16 पर कारोबार कर रहा था. जबकि, निफ्टी 0.23 प्रतिशत यानी 51.65 अंक टूटकर 22,702.15 पर दिख रहा है. आज मार्केट अभी 2874 कंपनियों के स्टॉक कारोबार कर रहे हैं. इसमें 1577 कंपनियों के स्टॉक में तेजी देखने को मिल रही है. जबकि, 1135 कंपनियों के स्टॉक में लाल का निशान लगा है. 162 कंपनियों के शेयर भाव में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है. हालांकि, इस बीच डॉलर और बॉन्ड यील्ड में जोरदार उछाल देखने को मिला.
कैसा है सेंसेक्स और निफ्टी पर कारोबार
तीस शेयरों वाले सेंसेक्स पर केवल छह कंपनियों के स्टॉक में हरे का निशान है. जबकि, 24 कंपनियों के स्टॉक घाटे में कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी पर मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है. निफ्टी बैंक 129 अंक टूटा हुआ है. जबकि, एफएमसीजी 175 अंक और फॉर्मा सेंसक्टर 101 अंक फिसकर कारोबार कर रहा है. ऑटो, आईटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस में मामूली तेजी देखने को मिल रही है. निफ्टी पर एनटीपीसी, एलएंडटी, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो और टीसीएस के स्टॉक टॉप गेनर्स में शामिल हुए हैं. जबकि, सन फॉर्मा, मारुति, जेएसडब्लू स्टील, ग्रासिम, एशियन पेंट्स और श्रीराम फाइनेंस के स्टॉक टॉप लूजर्स की श्रेणी में शामिल हुए.
Also Read: पारस पत्थर है ये स्टॉक, 4 महीने में निवेशकों की पूंजी हो गयी तीन गुनी