Share Market: भारतीय शेयर बाजार में तूफानी तेजी जारी, सेंसेक्स 69,600 के पार, निफ्टी नए रिकार्ड के करीब

Share Market Opening: विदेशी संस्थागत निवेशकों के सतत पूंजी प्रवाह और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बीच घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार सातवें सत्र में तेजी जारी रही और नई ऊंचाई पर पहुंच गए.

By Agency | December 6, 2023 11:20 AM

Share Market Opening: भारतीय शेयर बाजार में तूफानी तेजी आज भी बरकरार है. राज्यों में चुनाव के नतीजे और रिजर्व बैंक के मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक बाजार में ट्रिगर का काम कर रहे हैं. विदेशी संस्थागत निवेशकों के सतत पूंजी प्रवाह और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बीच घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार सातवें सत्र में तेजी जारी रही और नई ऊंचाई पर पहुंच गए. बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 303.25 अंक या 0.44 प्रतिशत उछलकर 69,599.39 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. दो सुबह 11 बजे तक 69,601 के स्तर को पार कर गया. निफ्टी भी 100.05 अंक या 0.48 प्रतिशत चढ़कर 20,955.15 के नए सर्वकालिक स्तर पर पहुंच गया. सेंसेक्स की कंपनियों में आईटीसी के शेयर में सबसे अधिक 1.70 प्रतिशत, विप्रो में 1.43 प्रतिशत, टेक महिंद्रा में 1.36 प्रतिशत और नेस्ले इंडिया में 1.27 प्रतिशत की तेजी आई. एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स और रिलायंस भी लाभ में रहे. वहीं आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा स्टील के शेयरों में गिरावट आई. अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की फायदे में रहे. अमेरिकी बाजार मंगलवार को मामूली नुकसान के साथ बंद हुए. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77.30 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 5,223.51 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

रुपया शुरआती कारोबार में दो पैसे की बढ़त के साथ 83.35 प्रति डॉलर पर

घरेलू शेयर बाजारों में तेजी के रुख और विदेशी संस्थागत निवेशकों के सतत पूंजी प्रवाह के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे की बढ़त के साथ 83.35 पर. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि निवेशक भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति के फैसले से पहले सतर्क हैं. केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति समिति बुधवार को अपनी द्विमासिक समीक्षा बैठक शुरू करेगी. शुक्रवार को निर्णय की घोषणा की जाएगी. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 83.35 पर खुला, जो पिछले बंद भाव से दो पैसे की बढ़त है. रुपया मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 83.37 पर बंद हुआ था. इस बीच दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 103.93 पर रहा. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77.29 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 5,223.51 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

Also Read: Share Market: Canara Bank, Somany, Zee Learn, Patanjali समेत ये शेयर बाजार में भरेंगे दम, तैयार कर लें लिस्ट

Next Article

Exit mobile version