PAN नंबर अपडेट नहीं करने पर बंद हो जाएगा आपका SBI YONO अकाउंट ? जानें क्या है वायरल मैसेज का सच

वायरल मैसेज में साफ लिखा गया है कि अगर आपने अपना आधार नंबर अपडेट नहीं किया है, तो आपका YONO अकाउंट बंद कर दिया जाएगा. इसके बाद मैसेज में ही एक लिंक दिया गया है, जिसमें जाकर अपडेट करने के लिए कहा जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2022 4:08 PM

आपके पास भी अगर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का अकाउंट है और अगर आप भी अपने मोबाइल में YONO ऐप का इस्तेमाल करते हैं. तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. दरअसल इस समय एक खबर बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर चल रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि पैन नंबर अपडेट नहीं करने पर आपका एसबीआई अकांउट बंद हो जाएगा. ऐसा मैसेज शायद आपके पास भी आया होगा. तो आइये इस वायरल मैसेज का पड़ताल किया जाए.

वायरल मैसेज में क्या किया जा रहा दावा

वायरल मैसेज में साफ लिखा गया है कि अगर आपने अपना आधार नंबर अपडेट नहीं किया है, तो आपका YONO अकाउंट बंद कर दिया जाएगा. इसके बाद मैसेज में ही एक लिंक दिया गया है, जिसमें जाकर अपडेट करने के लिए कहा जा रहा है.

Also Read: Fact Check: दिल्ली-वाराणसी बुलेट ट्रेन परियोजना हो सकती है बेपटरी, जानें क्या है वायरल मैसेज का सच

क्या है वायरल मैसेज का सच

वायरल मैसेज में किये जा रहे दावे की पड़ताल पीआईबी फैक्ट चेक की टीम ने किया, जिसमें बताया गया है कि एसबीआई अकांउट को लेकर जो मैसेज वायरल हो रहा है, वह पूरी तरह से फेक है. पीआईबी फैक्ट चेक ने वायरल मैसेज को अपने आधिकारिक ट्विटर अकांउट से शेयर किया और बताया कि एसबीआई के नाम से जारी एक फर्जी संदेश ग्राहकों से अपने खाते को बंद होने से बचाने के लिए अपना पैन नंबर अपडेट करने के लिए कह रहा है. पीआईबी फैक्ट चेक ने आगे लिखा, ईमेल और एसएमएस का कोई जवाब न दें और भूलकर भी अपनी निजी जानकारी और बैंक डिटेल शेयर करें.

बैंक भी अपने ग्राहकों को समय-समय पर करता है जागरुक

आपको बता दें, सभी बैंक अपने ग्राहकों को समय-समय पर ऑनलाइन फ्रॉड से बचने की सलाह देते रहते हैं. एसबीआई ने भी फेक वायरल मैसेज को लेकर अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है और बताया कि एसबीआई कभी भी पर्सनल डिटेल किसी भी मैसेज के जरिये नहीं मांगता. आये दिन हम ऑनलाइन ठगी के कई मामले पढ़ते और सुनते हैं. इसलिए हमेशा सतर्क रहने की जरूरत है और बिना मैसेज की जांच किये उसे शेयर करने और अपनी निजी जानकारी शेयर करने से बचें.

Next Article

Exit mobile version