लंबी PF लाइन को कहें अलविदा, EPFO 3.0 से तुरंत निकासी संभव
EPFO 3.0 Features: मार्च 2026 से आप अपनी EPF राशि का 75% सीधे ATM या UPI से निकाल सकते हैं. EPFO 3.0 के नए फीचर्स से PF क्लेम और पर्सनल डिटेल अपडेट करना आसान होगा. यह सुविधा रिटायरमेंट सेविंग्स पर आपका कंट्रोल बढ़ाएगी.
EPFO 3.0 Features: केंद्रीय सरकार ने EPF (Employees’ Provident Fund) के सदस्यों के लिए एक बड़ी सुविधा की घोषणा की है. अब जल्द ही लोग अपनी EPF राशि का 75% हिस्सा सीधे ATM से निकाल सकते हैं. यह सुविधा मार्च 2026 से पहले शुरू होने की संभावना है. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ABP न्यूज को बताया कि भविष्य में EPF निकासी को UPI से भी लिंक किया जाने वाला है.
EPF ATM सुविधा कब शुरू होगी?
अभी सरकार ने इस सुविधा की आधिकारिक तारीख नहीं बताई है. लेकिन उम्मीद है कि अगले साल मार्च तक यह सुविधा चालू हो जाएगी. मंडाविया ने कहा है कि “आप अभी भी अपना 75% EPF तुरंत निकाल सकते हैं. मैं पहले ही बता रहा हूं कि मार्च 2026 से पहले, सब्सक्राइबर अपनी EPF राशि ATM से निकाल सकते है.”
EPFO 3.0 क्या है?
EPFO 3.0 सरकार की नई पहल है, जिसका मकसद PF के सदस्यों के अनुभव को आसान बनाना है. इस अपग्रेडेड वर्जन में PF निकासी की प्रक्रिया तेज होगी और यूजर्स के लिए नए फीचर्स आएंगे. इसका उद्देश्य है कि लोग अपने रिटायरमेंट सेविंग्स पर ज्यादा कंट्रोल पा सकें और लंबी प्रतीक्षा से बचें.
नए फीचर्स क्या होंगे?
EPFO 3.0 में PF क्लेम को ऑटोमेट किया जाएगा, जिससे मैनुअल प्रोसेसिंग की जरूरत कम होगी. साथ ही वेबसाइट की तकनीकी समस्याओं या गड़बड़ियों से भी छुटकारा मिलेगा. इसके अलावा, सदस्य अपने पर्सनल डिटेल्स आसानी से बदल सकेंगे बिना पुराने फॉर्म्स भरने की झंझट के, जैसे नाम या बैंक जानकारी. इस नए सिस्टम से EPF निकालना और अपने अकाउंट को मैनेज करना अब पहले से कहीं आसान और तेज होगा. युवा वर्ग के लिए यह सुविधा खासकर काम आएगी, क्योंकि अब उन्हें PF के लिए लंबी लाइन या वेबसाइट की दिक्कतों से नहीं गुजरना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: इंटरकास्ट मैरेज करने पर सरकार दे रही है 2.50 लाख रुपए, जानिए कैसे मिलेगा फायदा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
