Realme Book Slim की बिक्री आज से शुरू, यहां मिल रही 3,000 रुपये तक की छूट

Realme, Realme Book Slim, Realme book slim laptop : Realme के पहले लैपटॉप Realme Book Slim की आज से बिक्री शुरू हो गयी है. इसे रियलमी के ऑनलाइन स्टोर, ई-कॉमर्स साइट Flipkart और मेनलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं. इस पर 3,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2021 9:04 PM

Realme के पहले लैपटॉप Realme Book Slim की आज से बिक्री शुरू हो गयी है. इसे रियलमी के ऑनलाइन स्टोर, ई-कॉमर्स साइट Flipkart और मेनलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं. इस पर 3,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है.

Realme Book Slim का पहला मॉडल 11th Gen Intel Core i3 प्रोसेसर, 8GB रैम और 256GB SSD के साथ है. इसकी कीमत 44,999 रुपये है. वहीं, दूसरा मॉडल 11th Gen Intel Core i5 प्रोसेसर 8GB रैम और 256GB SSD के साथ है. इसकी कीमत 56,999 रुपये है.

Realme Book Slim खरीदने पर ग्राहकों को ऑफर भी दिये जा रहे हैं. HDFC Bank क्रेडिट या डेबिट कार्ड के साथ खरीदार को 2,000 रुपये तक की छूट का ऑफर दिया जा रहा है. साथ ही EMI पेमेंट का भी ऑप्शन मिल रहा है.

Realme Book Slim के टॉप वेरिएंट को कार्ड डिस्काउंट पर 53,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस वेरिएंट पर 3,000 रुपये की छूट कार्ड के साथ दी जा रही है. जबकि, बेस वेरिएंट को कार्ड डिस्काउंट के साथ 42,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Realme के लैपटॉप में कई बेहतर स्पेसिफिकेशन्स दिये गये हैं. इसमें 2K डिस्प्ले, 11th Gen Intel Core i5 प्रोसेसर, 14-इंच IPS डिस्प्ले 2160×1440 पिक्सल्स रेज्योलूशन, 400 nits पीक ब्राइटनेस है. लैपटॉप को Windows 10 के साथ लॉन्च किया गया है, लेकिन Windows 11 में अपग्रेड किया जा सकता है.

ग्राफिक्स परफॉर्मेंसेस के लिए Core i3 वर्जन Intel UHD Graphics को GPU की तरह यूज करता है. Core i5 चिपसेट को Intel Iris Xe Graphics के साथ जोड़ा गया है. वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.2 हैं. इसमें 54Wh की बैटरी दी गयी है. कंपनी का दावा है कि बैटरी का प्लेबैक टाइम 11 घंटे है.

Next Article

Exit mobile version