अब टोल प्लाजा पर UPI भुगतान होगा सस्ता, कैश वालों से लिया जाएगा दोगुना शुल्क
Rules Change: सरकार ने टोल प्लाजा पर डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए नए नियम लागू किए हैं. अब बिना FASTag वाले वाहन अगर कैश से टोल चुकाएंगे तो दोगुना शुल्क देना होगा, जबकि UPI से भुगतान करने पर केवल 1.25 गुना शुल्क लिया जाएगा.
Rules Change: भारत सरकार ने नेशनल हाईवे पर डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने और कैश ट्रांजैक्शन को कम करने के उद्देश्य से “राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क (दर निर्धारण और संग्रह) नियम, 2008” में संशोधन किया है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, नया नियम 15 नवंबर 2025 से लागू होगा.
बिना FASTag वालों को देना होगा दोगुना शुल्क
नए नियम के तहत, जो वाहन बिना वैध या कार्यशील FASTag के टोल प्लाजा में प्रवेश करेंगे, उन्हें कैश में भुगतान करने पर दोगुना शुल्क देना होगा. यानी यदि किसी वाहन का सामान्य टोल शुल्क ₹100 है, तो कैश पेमेंट करने पर यह ₹200 देना होगा.
UPI पेमेंट पर मिलेगा आंशिक लाभ
जो उपयोगकर्ता टोल प्लाजा पर कैश की बजाय UPI के जरिए भुगतान करेंगे, उन्हें सरकार की ओर से आंशिक राहत मिलेगी. नए नियमों के तहत ऐसे उपयोगकर्ताओं से केवल 1.25 गुना शुल्क लिया जाएगा. उदाहरण के लिए, यदि किसी वाहन का टोल शुल्क ₹100 है, तो FASTag से भुगतान पर ₹100, कैश से भुगतान पर ₹200, जबकि UPI से भुगतान पर ₹125 देना होगा. यह बदलाव डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित करने और टोल संग्रह प्रणाली में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से किया गया है.
मंत्रालय ने कहा कि इस संशोधन से टोल प्लाज़ा पर जाम कम होगा, डिजिटल ट्रांज़ैक्शन को प्रोत्साहन मिलेगा और नकद भुगतान की प्रवृत्ति घटेगी. सरकार का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक उपयोगकर्ता FASTag या UPI आधारित भुगतान प्रणाली अपनाएँ ताकि टोल संग्रह प्रक्रिया तेज, पारदर्शी और तकनीक-संचालित बन सके.
Also Read: अडानी को संपत्ति बेचकर Sahara Group करेगा निवेशकों का पैसा लौटाने की कोशिश
फ्री टोल टैक्स छूट के लिए कौन पात्र है?
टोल टैक्स से छूट कुछ विशेष श्रेणियों को दी जाती है, जैसे
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गवर्नर के वाहन
रक्षा बलों, एम्बुलेंस, अग्निशमन वाहन
अंत्येष्टि वाहन, राज्य परिवहन बसें (कुछ मामलों में)
लोक निर्माण विभाग या नेशनल हाइवे अथॉरिटी के अधिकृत वाहन
2025 में टोल के नए नियम क्या हैं?
15 नवंबर 2025 से नए नियम लागू होंगे.
कैश से भुगतान पर: 2 गुना शुल्क
UPI से भुगतान पर: 1.25 गुना शुल्क
FASTag से भुगतान पर: सामान्य शुल्क (कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं)
इन नियमों का उद्देश्य डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देना और टोल प्लाज़ा पर भीड़ कम करना है.
टोल टैक्स कितने किलोमीटर पर रहता है?
आम तौर पर प्रत्येक 60–70 किलोमीटर की दूरी पर एक टोल प्लाज़ा होता है. हालांकि, यह दूरी सड़क की लंबाई, परियोजना के प्रकार और स्थान के आधार पर बदल सकती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
