RBI ने डिपॉजिटर्स से कहा, घबराहट में अपने खातों से न निकालें पैसा, आपकी रकम सुरक्षित है

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को जमाकर्ताओं की चिंताओं को दूर करते हुए कहा कि देश की बैंक प्रणाली पूरी तरह सुरक्षित है.

By KumarVishwat Sen | March 27, 2020 4:01 PM

मुंबई : रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को जमाकर्ताओं की चिंताओं को दूर करते हुए कहा कि देश की बैंक प्रणाली पूरी तरह सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि बैंक के शेयर भाव में कमी को जमा की सुरक्षा से जोड़ना गलत धारणा पर आधारित है. यस बैंक संकट और कोरोना वायरस महामारी के बाद बैंकों के शेयरों की कीमतें के नीचे आने के बाद दास ने यह बात कही. उन्होंने जमाकर्ताओं से यह भी आग्रह किया कि वे घबराकर बैंकों से पैसा नहीं निकालें.

दास ने कहा कि मैं इस बात को दोहराता हूं कि भारतीय बैंक प्रणाली सुरक्षित और मजबूत है. उन्होंने कहा कि हाल में कोरोना वायरस को लेकर शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव आया है. इससे बैंकों के शेयरों के भाव पर भी असर पड़ा है. इस कारण कुछ लोगों ने घबराकर निजी बैंकों से जमा निकासी की है. शेयर की कीमत से जमा की सुरक्षा को जोड़ना गलत धारणा पर आधारित है.

आरबीआई गवर्नर ने कहा कि निजी क्षेत्र के बैंकों समेत वाणिज्यिक बैंकों के जमाकर्ताओं को अपनी जमा राशि को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है. दास ने कहा कि इसीलिए मैं निजी बैंकों में खाता रखने वाले लोगों और सार्वजनिक प्राधिकरणों से आग्रह करता हूं कि वे घबराकर अपना पैसा वापस नहीं निकाले.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र जैसे कुछ राज्यों ने सभी विभागों से निजी क्षेत्र के बैंकों से पैसा निकालने को कहा है. आरबीआई के ऐसा नहीं करने को लेकर पत्र भेजने के बावजूद पैसा हटाने के आदेश दिये गये. यस बैंक पर रोक लगने से पहले वहां से बड़ी मात्रा में पैसे निकाले गये, लेकिन 18 मार्च को पाबंदी हटने के बाद से स्थिति सामान्य है.

Next Article

Exit mobile version