Razorpay International Payments: सात समंदर पार भी अब आप कर सकेंगे पेमेंट, आरबीआई ने पेश किया नया सिस्टम

Razorpay International Payments: Razorpay ने RBI से नया Payment Aggregator - Cross Border (PA-CB) लाइसेंस हासिल कर लिया है, जो इसे ग्लोबल लेवल पर पैसे भेजने और लेने के लिए भरोसेमंद बनाता है. अब इंडियन बिजनेस 130+ करेंसी में पेमेंट एक्सेप्ट कर सकते हैं और ग्लोबल कंपनियां बिना इंडिया में entity बनाए ही UPI, RuPay, EMIs, नेटबैंकिंग जैसी सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकती हैं. Razorpay का मकसद इंडियन इनोवेशन को दुनिया भर के कस्टमर्स तक पहुंचाना है. छोटे स्टार्टअप्स से लेकर बड़े ग्लोबल ब्रांड्स तक, Razorpay अब हर बिजनेस के लिए एक आसान और भरोसेमंद फाइनेंशियल प्लेटफॉर्म बन चुका है.

By Soumya Shahdeo | December 2, 2025 1:42 PM

Razorpay International Payments: क्या आपने कभी सोचा है कि आपका फेवरेट इंडियन स्टार्टअप अब दुनिया भर में पैसे भेजने और लेने में मदद कर सकता है? भारत का पॉपुलर पेमेंट और बैंकिंग प्लेटफॉर्म Razorpay ने हाल ही में RBI से Payment Aggregator – Cross Border (PA-CB) लाइसेंस हासिल कर लिया है. इसका मतलब है कि Razorpay अब सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि ग्लोबल लेवल पर भी मनी मूवमेंट करने वाला भरोसेमंद प्लेटफॉर्म बन गया है.

Razorpay अब ग्लोबल बिजनेस के लिए तैयार

Razorpay के Co-founder और MD शशांक कुमार का कहना है कि आज के समय में बहुत सारे इंडियन बिजनेस पहले दिन से ही ग्लोबल कस्टमर के लिए तैयार होते हैं. इसी तरह, दुनियाभर की कंपनियां भी भारत को अपना इम्पोर्टेंट मार्केट मान रही हैं. Razorpay का मकसद इन बिजनेस के लिए आसान और भरोसेमंद फाइनेंसियल रास्ते बनाना है. अब इंडियन कंपनियों के लिए न्यूयॉर्क हो या सिंगापुर, पैसे भेजना और लेना उतना ही आसान हो जाएगा जितना मुंबई में करना होता है.

एक ही प्लेटफॉर्म में सब कुछ

Razorpay International Payments के जरिए अब इंडियन बिजनेस 130 से ज्यादा करेंसी में पेमेंट्स एक्सेप्ट कर सकते हैं. कार्ड, वॉलेट या लोकल बैंक ट्रांसफर जैसे फेमस तरीके अब ग्लोबल लेवल पर भी काम करेंगे. वहीं, अगर कोई ग्लोबल कंपनी इंडिया में अपना बिजनेस शुरू करना चाहती है, तो उसे इंडिया में अलग से entity सेटअप करने की जरूरत नहीं होगी. UPI, RuPay, EMIs, नेटबैंकिंग और 100+ लोकल तरीके एक ही इंटीग्रेशन में उपलब्ध हैं.

भारत की ग्लोबल पहचान बढ़ाएगा Razorpay

जैसे-जैसे क्रॉस-बॉर्डर डिजिटल कॉमर्स भारत की ग्रोथ स्टोरी का हिस्सा बनता जा रहा है, Razorpay का लक्ष्य है कि वह इंडियन बिजनेस के लिए एक डिफॉल्ट ऑपरेटिंग सिस्टम बने. पेमेंट्स, कंप्लायंस और इंफ्रास्ट्रक्चर को एक ही प्लेटफॉर्म में लाकर Razorpay उन फाइनेंशियल रास्तों को बना रहा है, जो भारतीय इनोवेशन को दुनिया के हर कोने तक पहुंचाने में मदद करेंगे.

कौन हैं Razorpay के फाउंडर्स?

Razorpay की स्थापना 2014 में IIT Roorkee के शशांक कुमार और हर्षिल माथुर ने की थी. तब से यह कंपनी इंडियन बिजनेस के लिए टेक्नोलॉजी आधारित पेमेंट सॉल्यूशंस उपलब्ध करा रही है और अब इसे एक नया ग्लोबल मिशन भी मिल गया है.

ऐसे ही खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.