Rakesh Jhunjhunwala की Akasa Air 7 अगस्त से भरेगी उड़ान, टिकट की बिक्री शुरू

नयी विमानन सेवा आकाश एयर की वाणिज्यिक उड़ानें सात अगस्त से मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर शुरू होंगी. पहली उड़ान बोइंग 737 मैक्स विमान भरेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2022 3:48 PM

Akasa Air Starts Operations From 7th Aug: राकेश झुनझुनवाला समर्थित अकासा एयर की वाणिज्यिक उड़ानें सात अगस्त से शुरू होंगी. पहली उड़ान मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर होगी. 13 अगस्त से बेंगलुरु-कोच्चि मार्ग पर भी 28 साप्ताहिक उड़ानों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा. वाणिज्यिक उड़ान सेवा दो 737 मैक्स विमान के जरिये शुरू की जाएगी. विमानन कंपनी को एक मैक्स विमान की डिलिवरी मिल चुकी है, दूसरा विमान इस महीने के अंत तक मिलेगा.

नयी विमानन सेवा आकाश एयर की वाणिज्यिक उड़ानें सात अगस्त से मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर शुरू होंगी. पहली उड़ान बोइंग 737 मैक्स विमान भरेगा. कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. कंपनी ने बयान में कहा कि सात अगस्त से मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर 28 साप्ताहिक उड़ानों का परिचालन शुरू हो रहा है, जिनके लिए टिकट की बिक्री शुरू कर दी गई है.

Also Read: Rakesh Jhunjhunwala की अकासा एयरलाइंस को DGCA से मिली हरी झंडी, इसी महीने शुरू होगी उड़ान

13 अगस्त से बेंगलुरु-कोच्चि मार्ग पर भी 28 साप्ताहिक उड़ानों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा. वाणिज्यिक उड़ान सेवा दो 737 मैक्स विमान के जरिये शुरू की जाएगी. विमानन कंपनी को एक मैक्स विमान की डिलीवरी मिल चुकी है, दूसरा विमान इस महीने के अंत तक मिलेगा.

आकाश एयर के सह-संस्थापक एवं मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी प्रवीण अय्यर ने कहा, मुंबई और अहमदाबाद के बीच उड़ानों के साथ हम परिचालन शुरू कर रहे हैं. उन्होंने कहा, नेटवर्क विस्तार योजनाओं के तहत हम चरणबद्ध तरीके से शहरों को जोड़ते जाएंगे. पहले साल हम अपने बेड़े में हर महीने दो विमानों को शामिल करेंगे. आकाश एयर को सात जुलाई को नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से हवाई परिचालक प्रमाणपत्र (एओसी) मिल गया था. (इनपुट : भाषा)

Also Read: Rakesh Jhunjhunwala ने एक दिन में कमाये 1000 करोड़ रुपये, जानिए इनके बारे में सबकुछ

Next Article

Exit mobile version