Ease 4.0 Reform: इन सरकारी बैंकों ने किया बेहतर काम, मिला सम्मान

आईबीए (IBA) ने एक बयान में कहा कि इस रैकिंग में विभिन्न मानकों पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बैंकों को वित्त मंत्री ने सम्मानित किया है. इस सम्मान में सबसे पहला पुरस्कार बैंक ऑफ बड़ौदा को मिला तो वहीं इंडियन बैंक को प्रदर्शन में सबसे अच्छा सुधार करने वाला माना गया.

By Agency | September 18, 2022 8:10 PM

Ease 4.0 Reform: भारतीय बैंक संघ (आईबीए) की तरफ से संचालित ‘एनहान्स्ड एक्सेस एंड सर्विस एक्सिलेंस’ (ईज) कार्यक्रम के चौथे संस्करण ‘ईज 4.0′ के विजेताओं को सम्मानित किया गया है. आईबीए ने एक बयान में कहा कि इस रैकिंग में विभिन्न मानकों पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बैंकों को वित्त मंत्री ने सम्मानित किया है.

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) को प्रथम पुरस्कार दिया गया. जबकि, दूसरे स्थान पर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और तीसरे स्थान पर केनरा बैंक (Canara Bank) रहा है. सभी सार्वजनिक बैंकों में इंडियन बैंक (Indian Bank) को प्रदर्शन में सबसे अच्छा सुधार करने वाला माना गया.

‘ईज 4.0′ के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को डिजिटल कर्ज और गैर-बैंकिग कंपनियों के साथ सह-कर्ज, कृषि वित्तपोषण और प्रौद्योगिकी जुझारूपन पर ध्यान देने को कहा गया था. इस बयान के मुताबिक, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक डिजिटल साधनों को तेजी से अमल में ला रहे हैं. यह इस तथ्य से साबित होता है कि वित्त वर्ष 2021-22 में इन बैंकों ने 83,091 करोड़ रुपये के ऋण को डिजिटल तरीके से मंजूरी दी.

Next Article

Exit mobile version