Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana: तीसरे चरण की शुरुआत आज से, ऐसे करायें रजिस्ट्रेशन, पायें मनचाही ट्रेनिंग और रोजगार

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana third phase launch from 15th : कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय की ओर से संचालित की जाने वाली प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तीसरे चरण की शुरुआत 15 जनवरी से हो रही है. PMKVY के तीसरे चरण की शुरुआत देश के 600 जिलों में होगी. जानकारी के अनुसार इस चरण में कोरोना वायरस से संबंधित योजनाओं पर फोकस किया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2021 10:33 AM

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana : कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय की ओर से संचालित की जाने वाली प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तीसरे चरण की शुरुआत 15 जनवरी से हो रही है. PMKVY के तीसरे चरण की शुरुआत देश के 600 जिलों में होगी. जानकारी के अनुसार इस चरण में कोरोना वायरस से संबंधित योजनाओं पर फोकस किया जायेगा.

पीएमकेवीवाई (PMKVY) केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं में से एक है. इस योजना का उद्देश्य लोगों को रोजगार दिलाकर उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करना है. इसके लिए कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय युवाओं को ट्रेनिंग देता और उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित करता है.

नि: शुल्क दी जाती है ट्रेनिंग

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत युवाओं को जो ट्रेनिंग दी जाती है, वह मुफ्त होती है इसके लिए युवओं को किसी तरह का शुल्क देने की जरूरत नहीं है. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का पहला चरण 2015 में दूसरा हुआ था. दूसरा चरण 2016 शुरू किया गया था.

एक करोड़ लोगों को ट्रेनिंग देने का लक्ष्य

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के दूसरे चरण तक एक करोड़ लोगों को ट्रेनिंग देने का लक्ष्य था. वैसे युवा जो ज्यादा शिक्षित नहीं हैं और निम्म तबके के हैं, वे इस ट्रेनिंग का हिस्सा बन सकते हैं और इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

Also Read: संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से दो चरणों में चलेगा सत्र, एक फरवरी को पेश होगा केंद्रीय बजट

ट्रेनिंग के लिए कराना होगा रजिस्ट्रेशन

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत इच्छुक युवाओं को तीन महीने से एक साल तक की ट्रेनिंग दी जाती है. साथ ही ट्रेनिंग के बाद सर्टिफिकेट भी दिया जाता है, जिसका उपयोग युवा रोजगार पाने या अपना काम शुरू करने में कर सकते हैं. बस इच्छुक युवाओं को इतना करना है कि वे https://pmkvyofficial.org पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा लें. इस रजिस्ट्रेशन में आपसे कुछ जानकारी मांगी जायेगी, जिसमें आपको अपना नाम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी की जानकारी देनी होगी, साथ ही उस कोर्स के बारे में भी बताना होगा, जिसकी आप ट्रेनिंग लेना चाहते हैं.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version