PM Kisan Yojana : इन किसानों के खाते में नहीं आएगी 21वीं किस्त, जान लें काम की बात
PM Kisan Yojana : 20वीं किस्त मिलने के बाद किसान अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. कई किसान जानना चाहते हैं कि सरकार इसे कब जारी करेगी और उनकी बैंक खातों में राशि कब पहुंचेगी. 21वीं किस्त आने से पहले जान लें काम की बात.
PM Kisan Yojana : किसानों की आर्थिक मदद के लिए केंद्र की मोदी सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाती है. इस योजना के तहत अबतक किसानों के खाते में 20 किस्त आ चुके हैं. अब किसानों को इस योजना की 21वीं किस्त का इंतजार है. कई किसानों के मन में सवाल है कि सरकार कब इस योजना की 21वीं किस्त को जारी करेगी. कुछ मीडिया रिपोर्ट सामने आए हैं जिसमें कहा गया है कि योजना की 21वीं किस्त आने वाले नवंबर या दिसंबर महीने में सरकार जारी कर सकती है. हालांकि अब तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. सरकार की ओर से डेट या महीने के बारे में जानकारी नहीं दी गई है कि 21वीं किस्त किसानों के खाते में कब डाली जाएगी.
इन किसानों के खाते में नहीं आएगी अगली किस्त
वैसे किसान जो योजना में ई-केवाईसी और भूलेख का सत्यापन नहीं करवा पाए हैं, उन्हें 21वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा. जो किसान अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक नहीं करवा पाए हैं या जिन्होंने योजना में आवेदन करते समय गलत जानकारी दी थी, उनकी भी अगली किस्त अटक सकती है. लेकिन यदि आपने ई-केवाईसी और भूलेख का सत्यापन करवा लिया है और आपका बैंक अकाउंट आधार से जुड़ा है, तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है.
यह भी पढ़ें : आपके खाते में नहीं आए PM Kisan के पैसे तो ना लें टेंशन, बस घर बैठे कर दे ये काम
सरकार सालाना 6 हजार रुपये सीधे भेजती है किसानों के बैंक खाते में
भारत में करोड़ों लोग अपनी आजीविका के लिए कृषि पर निर्भर हैं. आजादी के बाद किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई योजनाएं सरकार की ओर से चलाई गई, लेकिन फिर भी बहुत से किसान गरीबी रेखा के अंतर्गत अभी भी आते हैं. इसी समस्या को देखते हुए भारत सरकार ने 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की. इस योजना के तहत सरकार सालाना 6 हजार रुपये सीधे किसानों के बैंक खाते में तीन किस्तों में भेजती है. हर किस्त में 2 हजार रुपये डीबीटी के जरिए किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
