PM Kisan Yojana: इन्हें नहीं मिलेगी किसान योजना की 12वीं किस्त, लिस्ट में आपका नाम भी तो नहीं, यहां देखें

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की रकम आपके खाते में पहुंचे इसके यह जरूरी है कि आपका ई-केवाईसी होना चाहिए. केन्द्र सरकार की ओर से वैसे किसान को ई-केवाईसी करवाने का आखिरी मौका देते हुए इसकी तारीख बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2022 8:52 PM

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: देश में आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को केन्द्र सरकार की ओर साल में तीन बार सहायता राशि दी जाती है. पीएम किसान सम्मान निधि के रूप में किसानों को हर चार महीने में मोदी सरकार 2-2 हजार रुपये देती है. अब केन्द्र सरकार किसानों के खातों में 12वीं किस्त डालने वाली है. लेकिन सम्मान निधि की रकम आपके खाते में सीधे आ जाए इसके लिए जरूरी है कि आपका ई-केवाईसी हो जाना चाहिए.

ई-केवाईसी नहीं कराया तो अटक सकता है पैसा: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की रकम आपके खाते में पहुंचे इसके यह जरूरी है कि आपका ई-केवाईसी होना चाहिए. केन्द्र सरकार की ओर से वैसे किसान को ई-केवाईसी करवाने का आखिरी मौका देते हुए इसकी तारीख बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी गई है. यानी योजना का लाभ ले रहे किसान अब 31 अगस्त तक ई-केवाईसी करा सकते हैं. इस बार जिन किसानों ने अपना ई-केवाईसी नहीं करवाया है उन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

किसान कैसे करायें अपना ई-केवाईसी: पीएम किसान सम्मान निधि के लिए ई-केवाईसी अब आप खुद भी करा सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
सबसे पहले आपको पीएम किसान के आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा.
इसके बाद आपको वेबसाइट में फार्मर्स कॉर्नर का एक पेज नजर आएगा, जिसमें eKYC पर क्लिक करना होगा.
e-KYC पर क्लिक करने के बाद एक और अलग पेज खुल जाएगा. जिसमें किसान अपना आधार नंबर डालें.
इसके बाद जब सर्च बटन पर क्लिक करेंगे तो आधार से लिंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा.
मोबाइल पर आये ओटीपी को सब्मिट करने के साथ ही आपका ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

लिस्ट में आपका नाम हैं या नहीं, चेक करें: पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की लिस्ट में आपका नाम है कि नहीं यह चेक करने के लिए सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर क्लिक करें. यहां पर Farmers Corner का ऑप्शन दिखेगा. इसके बाद Beneficiary List के ऑप्शन पर क्लिक करें. फिर एक नया पेज खुलेगा. नये पेज पर अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव की जानकारी भर दें. इसके बाद Get Report पर क्लिक करें. यहां आपको सभी लाभार्थी किसानों की लिस्ट नजर आने लगेगी.

Also Read: इन शेयर से मिल सकता है बेहतर रिटर्न, क्या आपके पोर्टफोलियों में शामिल हैं ये स्टॉक

Next Article

Exit mobile version