PM Kisan Installment: नहीं आयी पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त ? जल्दी करें यह काम

PM Kisan Installment: कई ऐसे भी किसान हैं, जो यह सम्मान निधि राशि पाने के हकदार हैं, लेकिन उनके अकाउंट में 2 हजार रुपये अबतक नहीं पहुंचे. जानें ऐसे किसानों को अब क्या करना चाहिए.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 19, 2023 7:19 AM

PM Kisan Installment News: पीएम किसान की 13वीं किस्त किसानों के खातों में आ चुकी है. जिन किसानों के खाते में पैसे आ गये हैं वो 14वीं किस्त (PM Kisan 14th Installment) का इंतजार कर रहे हैं, जबकि जिन किसानों के खाते में 13वीं किस्त की राशी नहीं आयी वे चिंतित हैं. ऐसे किसानों के लिए यह खबर खास है. जी हां..pm kisan samman nidhi की 13वीं किस्त जारी हो चुकी है. करीब 16 हजार करोड़ रुपये की राशि किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की गयी थी.

13वीं किस्त को लेकर कई किसान परेशान हैं. दरअसल, कई ऐसे भी किसान हैं, जो यह सम्मान निधि राशि पाने के हकदार हैं, लेकिन उनके अकाउंट में 2 हजार रुपये अबतक नहीं पहुंचे. ऐसे किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि यह रकम इन किसानों के अकाउंट में अभी भी आ सकती है. आइए आपको बताते हैं कैसे…

13वीं किस्त नहीं आयी तो क्या करें?

कई बार पीएम किसान के लिए अप्लाई करते वक्त आधार नंबर, बैंक अकाउंट की सही डिटेल नहीं देने पर पैसे खाते में नहीं पहुंचते. आपने जो डिटेल उपलब्ध करायी है, वह सही है या नहीं, यह आप pmkisan.gov.in पर जाकर चेक करने में सक्षम हैं. यदि कुछ गड़बड़ है तो उसको ठीक करने का काम करें. यदि इस गलती से आपके पैसे रुके होंगे तो अगली किस्त के दौरान यह रकम आपके खाते में आ सकती है.

अब जानिए कि इन जानकारियों को ठीक कैसे करने में आप सक्षम हैं. साथ ही ई-केवाईसी का प्रोसेस भी आप जल्दी निपटा लें. ये है प्रोसेस….

-सबसे पहले pmkisan.gov.in की वेबसाइट को अपने कंप्यूटर पर ओपन कर लें.

-आपको दाईं ओर फार्मर कॉर्नर दिखेगा जिसपर क्लिक करने का काम करें.

-इसके बाद बेनिफिशियरी स्टेटस का बटन दबाने का काम करें.

-इतना करने के बाद आपको अकाउंट नंबर, आधार नंबर और फोन नंबर का ऑप्शन नजर आएगा.

-आधार नंबर डालें और गेट डेटा को दबाने का काम करें.

-इस प्रक्रिया के बाद तमाम जानकारी स्क्रीन पर आपको नजर आने लगेगी.

-यदि अकाउंट नंबर या आधार नंबर गलत है तो उसको ठीक करने में आप सक्षम हैं.

यहां कर सकते हैं संपर्क

यदि आप बेनिफिशियरी लिस्ट में हैं और इसके बाद भी खाते में 13वीं किस्त नहीं पहुंची है तो आप pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 (टोल फ्री) या फिर 011-23381092 पर संपर्क करने में आप सक्षम हैं. आपकी समस्या का सामाधान यहां आपको मिल जाएगा.

Next Article

Exit mobile version