PM Kisan 21वीं किस्त पर बड़ा अपडेट, इस दिन सरकार डालेगी आपके खाते में पैसे

PM Kisan 21st Installment: पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त को लेकर किसानों में उत्सुकता बढ़ गई है. कुछ राज्यों में किस्त जारी हो चुकी है, लेकिन बाकी किसानों को अब भी इंतजार है. पिछली बार अगस्त में आई थी किस्त, और अगर पुराने पैटर्न को देखा जाए तो नवंबर में पैसा आने की पूरी संभावना है. लेकिन क्या सरकार बिहार चुनाव खत्म होने के बाद ही किस्त जारी करेगी या इससे पहले कोई बड़ा ऐलान होगा? यही सवाल अब किसानों के मन में है. सभी की निगाहें अब केंद्र सरकार की आधिकारिक घोषणा पर टिकी हैं.

By Soumya Shahdeo | November 10, 2025 3:11 PM

PM Kisan 21st Installment: भारत में सरकार किसानों की मदद के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिनमें सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) है. इस योजना के तहत किसानों को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये मिलते हैं, यानी सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद मिलती है. अब किसानों को इंतजार है 21वीं किस्त का, जो जल्द उनके खाते में आने वाली है.

किन किसानों को मिल चुकी है 21वीं किस्त?

केंद्र सरकार ने 26 सितंबर को उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के किसानों के खाते में 21वीं किस्त भेज दी थी. ऐसा इसलिए किया गया था क्योंकि इन राज्यों में हाल ही में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन जैसी परिस्थितियों से किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा था. इसलिए सरकार ने उन्हें प्राथमिकता देते हुए किस्त जारी कर दी थी.

बाकी किसानों को कब मिलेगा पैसा?

बाकी किसानों के लिए अभी किस्त जारी नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि बिहार चुनाव खत्म होने के बाद जिसका परिणाम 14 नवंबर को आएगा. केंद्र सरकार करोड़ों किसानों के खातों में पैसा भेज सकती है. पिछली यानी 20वीं किस्त 2 अगस्त 2025 को जारी हुई थी. आम तौर पर हर किस्त करीब चार महीने के अंतराल पर आती है, इसलिए नवंबर का महीना 21वीं किस्त के लिए सबसे संभावित माना जा रहा है.

ALSO READ: बाजार में बज गया Pine Labs के आईपीओ का बिगुल, मुनाफे का असली खेल शुरू

किस्त पाने के लिए क्या जरूरी है?

अगर आप भी पीएम किसान योजना से जुड़े हैं, तो कुछ जरूरी काम समय पर करवा लें. ई-केवाईसी, आधार लिंकिंग और भू-सत्यापन (land verification) पूरी तरह से वेरीफाईड होना चाहिए. अगर इनमें से कोई भी प्रक्रिया अधूरी रह गई है तो किस्त आपके खाते में नहीं आएगी.

आधिकारिक घोषणा कब होगी?

अभी तक सरकार ने 21वीं किस्त की सटीक तारीख का ऐलान नहीं किया है, लेकिन कृषि मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार जल्द ही अपडेट जारी होने की उम्मीद है. इसलिए किसान पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

ALSO READ:  लिस्टिंग के बाद 2.59% उछला Studds का शेयर, गिरावट के साथ हुई थी शुरुआत

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.