IPO से पहले अरबपति क्लब में शामिल हुए PhysicsWallah के founders अलख पांडे और प्रतीक बूब

PhysicsWallah: कभी यूट्यूब पर एक छोटे से कमरे में मोबाइल कैमरा लगाकर पढ़ाने वाले अलख पांडे को क्या पता था कि एक दिन वे अरबपति कहलाएंगे. वहीं उनके साथी प्रतीक बूब, जिन्होंने IIT से निकलकर एक स्टार्टअप का सपना देखा था, आज वही सपना हकीकत में बदल चुकी हैं. फिजिक्सवाला (PhysicsWallah) ने अपना IPO लॉन्च करते ही सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. कंपनी की वैल्यू सीधी 31,000 करोड़ रुपये पार कर गई है. लेकिन सबसे बड़ा ट्विस्ट यह था कि दोनों फाउंडर्स के पास मौजूद शेयरों की कीमत अचानक अरबों में पहुंच गई है. आखिर कैसे दो अलग राहों से निकले लोग एक ही मुकाम पर आकर सफलता की नई कहानी लिख गए? यही तो है इस सफर का सबसे बड़ा रहस्य.

By Soumya Shahdeo | November 6, 2025 11:46 AM

PhysicsWallah: वेस्टब्रिज के सपोर्ट वाली एजुटेक कंपनी फिजिक्सवाला (PhysicsWallah Ltd) अब सिर्फ एक स्टार्टअप नहीं रही, बल्कि अपने फाउंडर्स अलख पांडे और प्रतीक बूब को अरबपतियों की लिस्ट में पहुंचाने वाली कंपनी बन गई है. कंपनी ने अपने IPO (Initial Public Offering) का प्राइस बैंड 103 रुपये–109 रुपये प्रति शेयर तय किया है. ऊपरी स्तर पर कंपनी की वैल्यू करीब 31,170 करोड़ रुपये आंकी गई है.

कैसे बने दोनों अरबपति?

कंपनी में अलख पांडे और प्रतीक बूब दोनों के पास 105.12 करोड़ शेयर हैं. यह 40.31% की हिस्सेदारी है. ऊपरी प्राइस बैंड यानी 109 रुपये के हिसाब से, दोनों की हिस्सेदारी की कीमत करीब 11,458 करोड़ रुपये बैठती है. यानी दोनों की नेटवर्थ अब लगभग 1.29 बिलियन डॉलर (करीब 10,700 करोड़ रुपये) हो गई है. खास बात ये है कि इन शेयरों की खरीद लागत लगभग शून्य है, यानी दोनों ने कंपनी की शुरुआत के वक्त जो लगाया था, वो अब अरबों में बदल गया है.

बोनस शेयर से बढ़ी कीमत

मार्च 2025 में PhysicsWallah ने अपने शेयरहोल्डर्स को 35:1 बोनस शेयर दिए थे यानी हर 1 शेयर पर 35 शेयर. इससे पहले, जून 2024 तक दोनों फाउंडर्स के पास 3-3 करोड़ शेयर थे, जो 50% हिस्सेदारी दर्शाते थे.

ALSO READ: Anil Ambani पर ED की 7,500 करोड़ रुपये की कार्रवाई, फिर भी बोले “मेरा बिजनेस झुकेगा नहीं!”

अलख पांडे की अनोखी कहानी

अलख पांडे, जिन्हें पूरा देश “PhysicsWallah” के नाम से जानता है, ने किसी IIT या कॉलेज से डिग्री नहीं ली है. उन्होंने प्रयागराज के बिशप जॉनसन स्कूल एंड कॉलेज से 12वीं तक पढ़ाई की और अपने जुनून से ही लाखों छात्रों को पढ़ाते हुए एक साम्राज्य खड़ा किया है.

प्रतीक बूब कौन हैं?

प्रतीक बूब ने IIT (BHU) वाराणसी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. वे 2020 में PhysicsWallah से जुड़े और कंपनी की स्ट्रेटेजी और इनोवेशन संभालते हैं. इससे पहले वे कैटरपिलर इंडिया में काम कर चुके हैं.

ALSO READ: Prada’s Most Expensive Safety Pin: हाय मईया! साड़ी का पल्लू सरकने से बचाएगा 69000 का सेफ्टी पिन, खासियत जानकर झन्ना जाएगा माथा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.