Petrol Diesel Today Price : 80 के पार जा सकती है पेट्रोल और डीजल की कीमत, जानें आज का भाव

Petrol diesel price hiked, petrol diesel price : देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में बेतहाशा वृद्धी हो रही है. पिछले 9 दिनों में तेल की कीमत में 5 रूपये से अधिक की बढोतरी की गई है. पेट्रोल कीमत में हो रहे इस तरह की बढ़ोतरी के बाद माना जा रहा है कि जल्द ही तेल की कीमत 80 रूपये/लीटर के पार पहुंच सकती है. तेल में हो रहे इस बढ़ोतरी पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर हमला बोला है

By Prabhat Khabar Print Desk | June 16, 2020 9:42 AM

नयी दिल्ली : देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में बेतहाशा वृद्धी हो रही है. पिछले 9 दिनों में तेल की कीमत में 5 रूपये से अधिक की बढोतरी की गई है. मंगलवार को भी पेट्रोल और डीजल का दाम बढ़ाया गया है.समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार पेट्रोल की कीमत 47 पैसे/लीटर और डीजल की कीमत 93 पैसे/लीटर बढ़ाई गई है. पेट्रोल कीमत में हो रहे इस तरह की बढ़ोतरी के बाद माना जा रहा है कि जल्द ही तेल की कीमत 80 रूपये/लीटर के पार पहुंच सकती है. तेल में हो रहे इस बढ़ोतरी पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर हमला बोला है.

5 रूपये और बढ़ सकती है कीमत- तेल कंपनियो के सूत्रों की मानें तो देश में आने वाले समय में पोट्रोल और डीजल की कीमत में लगभग 5 रूपये/लीटर तक की बढ़ोतरी की जा सकती है.

शहरों का भाव- तेल की कीमत में बढ़ोतरी के साथ ही कोलकाता, चेन्नई और मुंबई में भी तेल की कीमत का नया रेट लिस्ट जारी हुआ है. कोलकाता में जहां 78.10 रुपये/लीटर हो गया है. वहीं डीजल की कीमत 70.33 रुपये/लीटर पर पहुंच गयी है. बात मुंबई की करे तो मुंबई में पेट्रोल की कीमत 83.17 रुपये/लीटर और डीजल की कीमत 72.69 रुपये/लीटर हो गई है.

Also Read: Petrol/Diesel Price : लगातार तीसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी, जानें आज का भाव

क्यों बढ़ रहा है तेल की कीमत- भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी का सबसे बड़ा कारण कच्चे तेल की कीमत में वृद्धि है. लॉकडाउन में ढील के साथ ही दुनियाभर में कच्चे तेल की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसका असर भारत पर भी पड़ रहा है. इसके अलावा लॉकडाउन के कारण तेल कंपनी भारी नुकसान में चली गई, जिसके कारण इसकी भारपाई के लिए कीमत में बढ़ोतरी की जा रही है.

9 दिन में 5 रुपये से अधिक बढ़ा– नौ दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ाई जा रही है. भारत में पिछले नौ दिनों में 5 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो चुकी है. समाचार एजेंसी की मानें तो भारत में जहां पेट्रोल की कीमत छह दिनों में 5.21 रुपये/लीटर बढ़ा है, वहीं डीजल की कीमत में 5.42 रुपये/लीटर बढ़ोतरी की गई है.

बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में ओपेक (OPEC) , रूस और तेल उत्पादन करने वाले देशों ने तेल उत्पादन में भारी कटौती करने का फैसला किया है. इसके कारण आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमत में और तेजी आ सकती है. इन देेशों ने जब से तेल उत्पादन में कटौती की है तब से कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. दो महीने में ही कच्चे तेल का भाव दोगुना हो गया है.

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version