भारत की मजबूती पर मुकेश अंबानी का भरोसा, पीएम मोदी को बताया ‘अजेय दीवार’
Mukesh Ambani VGRC: वैश्विक अनिश्चितता और भू-राजनीतिक तनाव के बीच रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी ने भारत की मजबूती पर भरोसा जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘अजेय सुरक्षा दीवार’ बताया. राजकोट में वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए अंबानी ने कहा कि यह भारत का निर्णायक दशक है. उन्होंने गुजरात में निवेश दोगुना करने, भारत का सबसे बड़ा एआई-रेडी डेटा सेंटर बनाने और स्वच्छ ऊर्जा में वैश्विक नेतृत्व की प्रतिबद्धता दोहराई.
Mukesh Ambani VGRC: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा है कि वैश्विक अस्थिरता, भू-राजनीतिक तनाव और तेजी से बदलते अंतरराष्ट्रीय हालात के बावजूद भारत पूरी मजबूती से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की जमकर सराहना करते हुए उन्हें भारत के लिए अजेय सुरक्षा दीवार बताया. अंबानी का कहना है कि मौजूदा वैश्विक माहौल में जहां कई देश अनिश्चितता से जूझ रहे हैं. वहीं, भारत अपने मजबूत नेतृत्व और स्पष्ट विजन के कारण स्थिर बना हुआ है.
वाइब्रेंट गुजरात मंच से मुकेश अंबानी का बड़ा बयान
राजकोट में कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्र के लिए आयोजित वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन (वीजीआरसी) को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि दुनिया को यह समझना चाहिए कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में यह भारत का निर्णायक दशक है. इस सम्मेलन का उद्घाटन स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. अंबानी ने कहा कि भारत अब सिर्फ भविष्य के लिए तैयारी नहीं कर रहा, बल्कि उसे सक्रिय रूप से आकार दे रहा है.
नरेंद्र मोदी नाम की अजेय दीवार
अपने संबोधन में अंबानी ने कहा, “दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है और वैश्विक राजनीतिक हालात नई चुनौतियां और अनपेक्षित उतार-चढ़ाव ला रहे हैं. लेकिन भारत के लिए सबसे बड़ी सुरक्षा यह है कि ये चुनौतियां हमारे लोगों को परेशान नहीं कर सकतीं, क्योंकि भारत के पास नरेंद्र मोदी नाम की अजेय सुरक्षा दीवार है.” उनका यह बयान भारत की राजनीतिक स्थिरता और आर्थिक भरोसे को रेखांकित करता है, जिससे निवेशकों और उद्योग जगत का विश्वास और मजबूत हुआ है.
सौराष्ट्र-कच्छ से विकास में भागीदारी
मुकेश अंबानी ने कहा कि उद्योग जगत को गर्व है कि वह उस विकास यात्रा का हिस्सा है, जिसकी दिशा प्रधानमंत्री मोदी ने दिखाई है. उन्होंने कहा, “सौराष्ट्र और कच्छ से हम उद्योग जगत के लोग खुश हैं कि हम उस विकास और दिशा में भाग ले रहे हैं, जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने हम सभी के लिए दिखाया है.” उन्होंने बताया कि गुजरात भारत के औद्योगिक विकास का एक बड़ा केंद्र बन चुका है और रिलायंस इसमें अग्रणी भूमिका निभा रहा है.
गुजरात को भारत का एआई हब बनाने का लक्ष्य
मुकेश अंबानी ने घोषणा की कि रिलायंस गुजरात को भारत का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) हब बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने बताया कि जामनगर में देश का सबसे बड़ा एआई-रेडी डेटा सेंटर तैयार किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य हर भारतीय के लिए किफायती और सुलभ एआई सेवाएं उपलब्ध कराना है. उनके मुताबिक, रिलायंस स्वच्छ ऊर्जा, डिजिटल टेक्नोलॉजी और उन्नत इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में गुजरात को वैश्विक मानचित्र पर नई पहचान दिलाना चाहता है.
निवेश दोगुना करने का ऐलान
मुकेश अंबानी ने गुजरात में निवेश को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि रिलायंस अगले पांच वर्षों में राज्य में अपना निवेश 3.5 लाख करोड़ रुपये से बढ़ाकर 7 लाख करोड़ रुपये करेगा. उन्होंने कहा, “रिलायंस पहले से ही गुजरात का सबसे बड़ा निवेशक है. आने वाले वर्षों में हम अपने निवेश को दोगुना करेंगे, जिससे रोजगार, आजीविका और समृद्धि के नए अवसर पैदा होंगे.”
इसे भी पढ़ें: 65 सालों में 4.12 ट्रिलियन डॉलर का हुआ भारत का जीडीपी, जानें कहां खड़ा है पाकिस्तान
स्वच्छ ऊर्जा और हरित भविष्य पर फोकस
अंबानी ने यह भी स्पष्ट किया कि रिलायंस स्वच्छ ऊर्जा और हरित सामग्रियों के क्षेत्र में वैश्विक नेतृत्व के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि भारत की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ रिलायंस पर्यावरण-अनुकूल विकास को भी प्राथमिकता देगा, ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए टिकाऊ भविष्य सुनिश्चित किया जा सके.
भाषा इनपुट के साथ
इसे भी पढ़ें: Crypto Trading Alert: भारत में बिटक्वाइन खरीदने वालों की खैर नहीं, सरकार ने लागू किए 5 सख्त नियम
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
