25 दिसंबर को पेट्रोल-डीजल का ताजा रेट, जानें आज आपके शहर में क्या है भाव

Petrol Diesel Price Today 25 Dec 2025: हर सुबह बदलने वाले पेट्रोल-डीजल के दाम सीधे आम लोगों की जेब और सफर के खर्च को प्रभावित करते हैं. तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार और डॉलर-रुपया दर के आधार पर रेट तय करती हैं. ऐसे में 25 दिसंबर को देश के प्रमुख शहरों में ईंधन के ताजा भाव जानना जरूरी है.

By Anshuman Parashar | December 25, 2025 8:07 AM

Petrol Diesel Price Today 25 Dec 2025: अगर आज आप पेट्रोल पंप जाने की सोच रहे हैं, तो सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि राजधानी दिल्ली में ईंधन किस भाव पर मिल रहा है. 25 दिसंबर, गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल 94.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.67 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर उपलब्ध है. देश के अलग-अलग हिस्सों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक जैसी नहीं होतीं. इसकी वजह यह है कि हर राज्य अपने हिसाब से टैक्स और शुल्क लगाता है, जिससे एक ही दिन में शहरों के बीच कीमतों का फर्क साफ दिखाई देता है.

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल के दाम

आज कई शहरों में पेट्रोल की कीमतों में मामूली उतार-चढ़ाव देखा गया है. दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में दाम स्थिर हैं, वहीं पटना और जयपुर जैसे शहरों में कुछ बदलाव नजर आ रहा है.

शहरपेट्रोल (₹/लीटर)डीजल (₹/लीटर)
दिल्ली94.7787.67
मुंबई103.5490.03
कोलकाता105.4192.02
चेन्नई100.9092.48
अहमदाबाद94.5490.21
बैंगलोर102.9290.99
हैदराबाद107.4695.70
जयपुर104.7290.21
लखनऊ94.5787.67
पुणे104.1290.65
चंडीगढ़94.3082.45
इंदौर106.7492.12
पटना105.5891.81
भुवनेश्वर100.9392.51
नासिक104.4090.92

दामों में अंतर क्यों होता है?

अक्सर लोग यह सोचते हैं कि हर शहर में रेट अलग क्यों हैं? दरअसल, केंद्र सरकार के एक्साइज टैक्स के अलावा, हर राज्य सरकार अपनी सुविधा के अनुसार ईंधन पर VAT (वैल्यू एडेड टैक्स) और सेस लगाती है. इसके अलावा, रिफाइनरी से पेट्रोल पंप तक की दूरी (माल ढुलाई खर्च) भी कीमतों को प्रभावित करती है.

कीमतें तय करने का आधार

भारत में साल 2017 से पेट्रोल-डीजल की कीमतें रोजाना तय करने की व्यवस्था लागू है. वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के दाम और डॉलर-रुपये की विनिमय दर को आधार मानकर सरकारी तेल कंपनियां हर सुबह नए रेट फाइनल करती हैं.

Also Read: फ्लाईट टिकट के बढ़ते दामों से मिलेगा छुटकारा? सरकार ने खोल दिया 3 नई एयरलाइंस का रास्ता, यहां देखें डिटेल

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.