बाबा रामदेव ने लॉन्च किया पतंजलि का कोरोना मेडिसीन, क्या है दवा में और बाजार में कितने में बिकेगी…

patanjali ki corona dava : योग गुरु बाबा रामदेव की पतंजलि ने मंगलवार को कोरोना की दवा को लॉन्च किया है. पतंजलि ने कोरोना की इस दवा का नाम 'कोरोनिल' रखा है. कोरोना दवा (corona dava) को लेकर पतंजलि ने दावा किया है कि आयुर्वेदिक पद्धति (Ayurvedic method) से जड़ी बूटियों के गहन अध्ययन और शोध के बाद बनी यह दवा शत प्रतिशत मरीजों को फायदा पहुंचा रही है. यहां पतंजलि योगपीठ में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि पूरे विश्व में पहला ऐसा आयुर्वेदिक संस्थान है, जिसने जड़ी बूटियों के गहन अध्ययन और शोध के बाद कोरोना की दवाई (corona medicine) प्रमाणिकता के साथ बाजार में उतारी है. पतंजलि ने इस दवा की कीमत 600 रुपये रखी है और यह पतंजलि मेगा स्टोर पर मिलेगी. इसके साथ ही, कंपनी ने यह भी कहा है कि यदि गरीब लोगों के पास दवा खरीदने के पैसे नहीं होंगे, उन्हें यह दवा मुफ्त में दी जाएगी. इसके साथ ही, कंपनी ने दवा के किट की कीमत 545 रुपये रखी है.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 23, 2020 5:09 PM

patanjali ki corona dava : योग गुरु बाबा रामदेव की पतंजलि ने मंगलवार को कोरोना की दवा को लॉन्च किया है. पतंजलि ने कोरोना की इस दवा का नाम ‘कोरोनिल’ रखा है. कोरोना दवा (corona dava) को लेकर पतंजलि ने दावा किया है कि आयुर्वेदिक पद्धति (Ayurvedic method) से जड़ी बूटियों के गहन अध्ययन और शोध के बाद बनी यह दवा शत प्रतिशत मरीजों को फायदा पहुंचा रही है. यहां पतंजलि योगपीठ में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि पूरे विश्व में पहला ऐसा आयुर्वेदिक संस्थान है, जिसने जड़ी बूटियों के गहन अध्ययन और शोध के बाद कोरोना की दवाई (corona medicine) प्रमाणिकता के साथ बाजार में उतारी है. पतंजलि ने इस दवा की कीमत 600 रुपये रखी है और यह पतंजलि मेगा स्टोर पर मिलेगी. इसके साथ ही, कंपनी ने यह भी कहा है कि यदि गरीब लोगों के पास दवा खरीदने के पैसे नहीं होंगे, उन्हें यह दवा मुफ्त में दी जाएगी. इसके साथ ही, कंपनी ने दवा के किट की कीमत 545 रुपये रखी है.

उन्होंने कहा कि यह दवाई शत प्रतिशत मरीजों को फायदा पहुंचा रही है. उन्होंने कहा कि 100 मरीजों पर नियंत्रित क्लिनिकल ट्रायल किया गया, जिसमें तीन दिन के अंदर 69 फीसदी और चार दिन के अंदर शत प्रतिशत मरीज ठीक हो गये और उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव से नेगेटिव हो गयी.

Also Read: पतंजलि ने किया कोरोना वायरस की दवा बनाने का दावा, 80% लोग हुए ठीक

बाबा रामदेव ने कहा, “यह इतिहास की बहुत बड़ी घटना है.’ उन्होंने इस संबंध में कटाक्ष भी किया और कहा कि हो सकता है कि कई लोग इस दवाई पर संदेह करें और कहें कि यह कैसे हो सकता है.

सोमवार को जारी होगा एप : रामदेव ने कहा कि हम ‘कोरोनिल’ को पतंजलि योगपीठ से पूरे विश्व के लिए लॉन्च कर रहे हैं और पूरे आयुर्वेद जगत के लिए यह बहुत ही गर्व का विषय है. उन्होंने कहा कि आगामी सोमवार तक वह एक ऐप जारी करेंगे, जिससे लोगों को घर बैठे-बैठे कोरोना की तीनों दवाइयां मिल जाया करेंगी. स्वामी रामदेव ने कहा कि हम आने वाले समय में कोरोना के कारण गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती हुए मरीजों पर भी अपनी दवाई का परीक्षण करेंगे.

आगे भी जारी रहेगा शोध और अनुसंधान : उन्होंने कहा कि अभी इस दवा का परीक्षण कोरोना संक्रमण के पहले और दूसरे चरण के मरीजों पर हुआ है, जिन्हें शत-प्रतिशत फायदा हुआ है. रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण (acharya balkrishna) ने बताया कि इस दवा के अनुसंधान में पतंजलि और जयपुर के राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के चिकित्सकों ने संयुक्त रूप से परीक्षण और क्लीनिक ट्रायल किया.साथ ही बताया कि अनुसंधान का कार्य अभी जारी रहेगा.

545 रुपये कोरोना किट की कीमत : दवा की लॉन्चिंग के दौरान आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि हमने इस दवा को और भी प्रभावी बनाने के लिए जड़ी-बूटियों के साथ खनिजों का उपयोग किया है. उन्होंने कहा कि कोरोना किट के जरिये भी कोरोना वायरस से बचाव किया जा सकता है. एक कोरोना किट की कीमत सिर्फ 545 रुपये होगी और यह किट 30 दिनों के लिए होगी.

दिसंबर से ही कर रहे हैं कोरोना पर शोध : पतंजलि ने बताया कि पिछले साल के दिसंबर महीने से कोरोना वायरस की दवाई को लेकर कंपनी काम कर रही है. इस दवा का निर्माण दिव्य फार्मेसी और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड द्वारा हरिद्वार में किया जा रहा है. पतंजलि ने बताया कि कोरोना टैबलेट पर हुआ शोध पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट हरिद्वार और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस जयपुर के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है. कोरोना दवा से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

इन चीजों से मिलकर बनी है दवा : कोरोना वायरस की यह कोरोनिल नामक दवा एक आयुर्वेदिक दवा है. इस दवा में सिर्फ देसी सामान मिलाया गया है. इस दवा को मुलैठी, गिलोय, अश्वगंधा, तुलसी, श्वासारि आदि की मदद से तैयार किया गया है.

पतंजलि मेगा स्टोर पर 600 में मिलेगी दवा : कोरोना टेस्ट जहां काफी महंगा हो रहा है वहां सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर बाबा रामदेव की पतंजलि कोरोना की जो दवा है वो कितने में लोगों को बेचेगी. आइए हम आपको इसका प्राइस बताते हैं. बाबा रामदेव ने बताया कि पतंजलि मेगा स्टोर पर यह दवा तकरीबन 600 रुपये में उपलब्ध होगी. इसके साथ ही बाबा रामदेव ने कहा है कि जो गरीब और आर्थिक रूप से 600 रुपये खर्च करने में सक्षम नहीं होंगे उन तक यह दवा फ्री में पहुंचाने पर भी विचार किया जा रहा है.

ऐसे मिलेगी दवा : बाबा रामदेव की कोरोनिल दवा पतंजलि मेगा स्टोर पर मिलेगी. आपको ‘दिव्य कोरोना किट’ मिलेगा. इसमें तीन तरह की दवाएं होंगी. इसमें कोरोनिल टैबलेट के अलावा रेस्पिरेटरी सिस्टम को दुरुस्त करने वाली श्वसारी वटी भी मिलेगी. साथ ही, नेजल ड्रॉप के तौर पर अणु तेल का भी इस्तेमाल किया गया है.

ऐसे किया जाएगा दवा का इस्तेमाल : बाबा रामदेव के पतंजलि द्वारा बनाए गए कोरोनिल किट के अणु तेल को सुबह के वक्त तीन-तीन बूंद नाक में डाला जाएगा. इसके बाद खाली पेट श्वसारि की तीन-तीन टैबलेट दी जाती है. वहीं खाने के बाद मरीज को कोरोनिल की तीन गोलियां दी जाती हैं.

Posted By : Vishwat Sen

Next Article

Exit mobile version