तेल कंपनियों ने फिर बढ़ाये पेट्रोल और डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 24 पैसे और डीजल 15 पैसे महंगा, …जानें अपने शहर का दाम?

Petrol and Diesel Price, Oil companies, Crude oil : नयी दिल्ली : तीन दिनों तक पेट्रोल-डीजल का मूल्य स्थिर रहने के बाद तेल कंपनियों ने आज एक बार फिर दाम बढ़ा दिये हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के मूल्य में 24 पैसे प्रति लीटर और डीजल के मूल्य में 15 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गयी है. दिल्ली में अब पेट्रोल का दाम 91.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 81.47 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2021 1:28 PM

नयी दिल्ली : तीन दिनों तक पेट्रोल-डीजल का मूल्य स्थिर रहने के बाद तेल कंपनियों ने आज एक बार फिर दाम बढ़ा दिये हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के मूल्य में 24 पैसे प्रति लीटर और डीजल के मूल्य में 15 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गयी है. दिल्ली में अब पेट्रोल का दाम 91.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 81.47 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

अन्य शहरों में पेट्रोल का मूल्य कोलकाता में 91.35 रुपये, मुंबई में 97.57 रुपये, चेन्नई में 93.11 रुपये, गुरुग्राम में 89.11 रुपये, नोएडा में 89.20 रुपये, बेंगलुरु में 94.22 रुपये, भुवनेश्वर में 92.36 रुपये, चंडीगढ़ में 87.73 रुपये, हैदराबाद में 94.79 रुपये, जयपुर में 97.40 रुपये, लखनऊ में 89.38 रुपये, त्रिवेंद्रम में 93.28 रुपये और पटना में 93.48 रुपये हो गया है.

वहीं, डीजल का मूल्य अन्य शहरों में कोलकाता में 84.35 रुपये, मुंबई में 88.60 रुपये, चेन्नई में 86.45 रुपये, गुरुग्राम में 82.05 रुपये, नोएडा में 81.70 रुपये, बेंगलुरु में 86.37 रुपये, भुवनेश्वर में 89.23 रुपये, चंडीगढ़ में 81.17 रुपये, हैदराबाद में 88.86 रुपये, जयपुर में 89.69 रुपये, लखनऊ में 81.93 रुपये, त्रिवेंद्रम में 87.75 रुपये और पटना में 86.73 रुपये हो गया है.

मालूम हो कि 22 फरवरी को पेट्रोल का मूल्य 90.58 रुपये प्रति लीटर था. इसमें 35 पैसे की बढ़ोतरी की गयी थी. इसके बाद 23 फरवरी को पेट्रोल का मूल्य 91.93 रुपये प्रति लीटर हो गया था. वहीं, 22 फरवरी को डीजल का मूल्य 80.87 था. इसमें भी 35 पैसे की बढ़ोतरी की गयी थी. इसके बाद 23 फरवरी को डीजल का मूल्य 81.32 रुपये प्रति लीटर हो गया था.

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हाल ही में कहा था कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल के महंगा होने के कारण देश में पेट्रोल और डीजल महंगा हुआ है. साथ ही उन्होंने राज्यों की ओर से लगाये गये टैक्स की ओर भी ध्यान दिलाया था.

अपने शहर में पेट्रोल और डीजल का मूल्य एसएमएस के जरिये जान सकते हैं. इसके लिए आपको इंडियन ऑयल की एसएमएस सेवा ले सकते हैं. पेट्रोल और डीजल का दैनिक मूल्य जानने के लिए आरएसपी लिख कर स्पेस देना है. फिर पेट्रोल पंप का कोड लिख कर मोबाइल नंबर 9224992249 पर मैसेज भेजना होगा. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर पेट्रोल और डीजल का मूल्य आ जायेगा.

Next Article

Exit mobile version