Tax Collection: डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 13.73 लाख करोड़ रुपये पहुंचा, जानें क्या कहते हैं CBDT के आंकड़े

सकल आधार पर यह संग्रह 22.58 प्रतिशत बढ़कर 16.68 लाख करोड़ रुपये हो गया. एक अप्रैल, 2022 से 10 मार्च, 2023 के दौरान 2.95 लाख करोड़ रुपये के रिफंड जारी किये गए, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान जारी किये गए रिफंड से 59.44 प्रतिशत अधिक हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2023 3:12 PM

Direct Tax Collection: केंद्र सरकार का Gross Direct Tax Collection या सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह अब तक 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 13.73 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो वित्त वर्ष 2023 के संशोधित लक्ष्य का 83 प्रतिशत है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने यह जानकारी दी है.

सकल आधार पर यह संग्रह 22.58 प्रतिशत बढ़कर 16.68 लाख करोड़ रुपये हो गया. एक अप्रैल, 2022 से 10 मार्च, 2023 के दौरान 2.95 लाख करोड़ रुपये के रिफंड जारी किये गए, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान जारी किये गए रिफंड से 59.44 प्रतिशत अधिक हैं. शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 13.73 लाख करोड़ रुपये है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के शुद्ध संग्रह से 16.78 प्रतिशत अधिक है. (भाषा इनपुट के साथ)

Also Read: ITR Form: नये इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म जारी, दो महीने पहले नोटिफाई होने से होंगे ये बड़े फायदे

Next Article

Exit mobile version