14 महीने बाद निफ्टी ऑल-टाइम हाई पर, शेयर बाजार में लौटी रफ्तार
Stock Market :शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स भी तेजी के साथ खुला और कुछ ही देर में 85,843.82 के स्तर तक पहुंच गया.बाजार खुलते समय निफ्टी 50: 26,261.25 (+55.95 अंक / +0.21%) और सेंसेक्स: 85,741.13 (+131.62 अंक / +0.15%) यह तेजी बुधवार की मजबूत रैली की निरंतरता मानी जा रही है
Stock Market: गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली. निफ्टी 50 ने 14 महीने बाद नया सर्वकालिक उच्च स्तर छूते हुए 26,285.95 का आंकड़ा पार कर लिया. दिन के कारोबार में निफ्टी 80.65 अंक यानी 0.31% की बढ़त के साथ नई ऊंचाई पर पहुंचा, जिससे बाजार में दोबारा तेजी का माहौल साफ दिखा.
सेंसेक्स भी रिकॉर्ड के बेहद करीब
शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स भी तेजी के साथ खुला और कुछ ही देर में 85,843.82 के स्तर तक पहुंच गया.बाजार खुलते समय निफ्टी 50: 26,261.25 (+55.95 अंक / +0.21%) और सेंसेक्स: 85,741.13 (+131.62 अंक / +0.15%) यह तेजी बुधवार की मजबूत रैली की निरंतरता मानी जा रही है. निफ्टी ने सितंबर 2024 में बने अपने पुराने रिकॉर्ड 26,277.37 को पार कर लिया, जबकि सेंसेक्स भी सितंबर 2024 के उच्चतम स्तर 85,978.25 के बेहद नजदीक पहुंच गया है. यह संकेत देता है कि निवेशकों का भरोसा फिर से बाजार पर मजबूत हो रहा है.
एक्सपर्ट की राय
बाजार विशेषज्ञ अजय बग्गा ने कहा कि भारतीय बाजार सितंबर 2024 के ऑल-टाइम हाई को दोबारा हासिल करने की मजबूत स्थिति में हैं. उनके अनुसार पिछले 14 महीनों में भारतीय बाजारों का प्रदर्शन अपेक्षाकृत कमजोर रहा है इतिहास बताता है कि ऐसे दौर के बाद अगले 12 महीनों में बेहतर रिटर्न देखने को मिलता है उन्होंने यह भी जोड़ा कि अनुकूल राजकोषीय नीतियां, सहायक मौद्रिक माहौल और घरेलू मांग में सुधार भारतीय इक्विटी के लिए सकारात्मक संकेत हैं.
कमोडिटी मार्केट में भी चमक
तेजी का असर सिर्फ शेयर बाजार तक सीमित नहीं रहा. वैश्विक संकेतों के चलते सोना और चांदी की कीमतों में भी मजबूती देखी गई, जिससे निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर भी बना हुआ है.
Also Read: शादियों के सीजन में सोने ने तोड़ा रिकॉर्ड, चांदी भी हुआ महंगा, जानें आज का लेटेस्ट रेट
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
