मुकेश अंबानी ने कहा, आंध्र प्रदेश में 50 हजार नए रोजगार के अवसर पैदा करेगा रिलायंस, सोलर पॉवर प्लांट में निवेश

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के उपस्थिती में मुकेश अंबानी ने रिटेल सेक्टर में क्रांति का जिक्र करते हुए कहा कि रिलायंस रिटेल ने आंध्र प्रदेश के 6 हजार गांवों में 1 लाख 20 हजार से अधिक किराना व्यापारियों के साथ साझेदारी की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2023 7:15 PM

नई दिल्ली/ विशाखापट्टनम : रिलायंस इंडस्ट्रीज आंध्र प्रदेश में 50 हजार रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा और देश भर में आंध्र के उत्पादों को पहुंचाने के लिए रिलायंस रिटेल, प्रदेश से कृषि, कृषि आधारित उत्पादों और अन्य उत्पादों की अधिक से अधिक खरीद करेगा. साथ ही 10 गीगावाट सोलर पॉवर प्लांट में रिलायंस निवेश करेगा. ‘आंध्र प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023’ में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने यह घोषणा की.

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के उपस्थिती में मुकेश अंबानी ने रिटेल सेक्टर में क्रांति का जिक्र करते हुए कहा कि रिलायंस रिटेल ने आंध्र प्रदेश के 6 हजार गांवों में 1 लाख 20 हजार से अधिक किराना व्यापारियों के साथ साझेदारी की है. डिजिटल युग में भी छोटे व्यापारी फल-फूल सकें इसके लिए उन्हें आवश्यक उपकरणों से लैस किया गया है. रिलायंस रिटेल ने आंध्र प्रदेश में 20,000 से अधिक प्रत्यक्ष रोजगार और बड़ी संख्या में अप्रत्यक्ष रोजगार दिए हैं.

दिसंबर तक पूरे देश में जियो ट्रू 5जी

रिलायंस जियो के बारे में बात करते हुए मुकेश अंबानी ने बताया कि जियो ट्रू 5जी का रोलआउट आंध्र प्रदेश सहित पूरे भारत में 2023 के अंत से पहले पूरा हो जाएगा. 40,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करके जियो ने राज्य में सबसे बड़ा और सबसे बेहतरीन डिजिटल नेटवर्क फुटप्रिंट बनाया है, जो प्रदेश की 98 फीसदी आबादी को कवर करता है. जियो ट्रू5जी से अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी और बड़े पैमाने पर व्यापार और रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे.

केजी-डी6 बेसिन पर 1.5 लाख करोड़ का निवेश

आंध्र प्रदेश की विशाल आर्थिक क्षमता की प्रशंसा करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस प्रदेश की आर्थिक ताकत पर विश्वास करने वाली पहली कुछ भारतीय कंपनियों में से एक रही है. आंध्र प्रदेश में हमने अपने केजी-डी6 बेसिन और उसकी पाइपलाइन्स पर 1,50,000 करोड़ से अधिक का निवेश किया है. जल्द ही केजी-डी6 बेसिन भारत के कुल गैस उत्पादन में लगभग 30 फीसदी का योगदान करने लगेगा.

Also Read: यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में मुकेश अंबानी बोले, नये भारत के लिये उत्तर प्रदेश आशा का केंद्र
आंध्र प्रदेश नए भारत की विकास गाथा

आंध्र प्रदेश की खूबियां गिनाते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि यहां शानदार उद्योगों और उद्योगपतियों की लंबी कतार है खासतौर पर फार्मा और इंफ्रास्ट्रक्चर में और सबसे ऊपर आंध्र के पास विशाल समुद्री सीमा है, जो उसे एक ब्लू इकोनॉमी में बदलने की ताकत रखती है. उन्होंने भरोसा जताया कि आंध्र प्रदेश नए भारत की विकास गाथा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

Next Article

Exit mobile version