महुआ माजी ने किया BNI Summit का उद्घाटन, एक छत के नीचे 3000 से अधिक उद्यमियों से जुड़ने का मौका

BNI Summit का आयोजन 27 और 28 अगस्त को किया गया है. झारखंड की सबसे बड़ी व्यापार प्रदर्शनी में एक छत के नीचे 3000 से अधिक उद्यमियों को तलाशने, समझने और जुड़ने का मौका है. सुबह 11 बजे से रात के 8 बजे तक सभी इसमें हिस्सा ले सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2022 10:39 PM
undefined
महुआ माजी ने किया bni summit का उद्घाटन, एक छत के नीचे 3000 से अधिक उद्यमियों से जुड़ने का मौका 6

रांची स्थित डंगरा टोरी स्वर्णभूमि बैंक्वेट हॉल में BNI Summit का आयोजन किया गया है.

महुआ माजी ने किया bni summit का उद्घाटन, एक छत के नीचे 3000 से अधिक उद्यमियों से जुड़ने का मौका 7

दो दिनों तक चलने वाले इस Summit का उद्घाटन झारखंड मुक्ति मोर्चा की नेता और राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने किया.

महुआ माजी ने किया bni summit का उद्घाटन, एक छत के नीचे 3000 से अधिक उद्यमियों से जुड़ने का मौका 8

BNI Summit का आयोजन 27 और 28 अगस्त को किया गया है. झारखंड की सबसे बड़ी व्यापार प्रदर्शनी में एक छत के नीचे 3000 से अधिक उद्यमियों को तलाशने, समझने और जुड़ने का मौका है. सुबह 11 बजे से रात के 8 बजे तक सभी इसमें हिस्सा ले सकते हैं.

महुआ माजी ने किया bni summit का उद्घाटन, एक छत के नीचे 3000 से अधिक उद्यमियों से जुड़ने का मौका 9

BNI के बारे में बता कि यह दुनिया की अग्रणी व्यावसायिक रेफरल संगठन है. जो दुनियाभर में 291,714 से अधिक सदस्यों के साथ दुनियाभर में 10,800 से अधिक बीएनआई चैप्टर के साथ मौजूद है.

महुआ माजी ने किया bni summit का उद्घाटन, एक छत के नीचे 3000 से अधिक उद्यमियों से जुड़ने का मौका 10

71 से अधिक देशों में 147,000 सदस्यों के साथ दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे सफल व्यापार नेटवर्क होने के दावा BNI करती है.

Next Article

Exit mobile version