LPG Price : 19 किलो सिलेंडर पर ₹10 की कटौती, जानें आपके शहर के नए रेट

LPG Price : तेल विपणन कंपनियों ने 1 दिसंबर से 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में ₹10 की कटौती की है, जिससे होटल और कारोबारी वर्ग को राहत मिली है. हालांकि घरेलू 14.2 किलो रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

By Abhishek Pandey | December 2, 2025 8:05 AM

LPG Price: तेल विपणन कंपनियों ने 1 दिसंबर से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर उपभोक्ताओं को राहत दी है. ताजा संशोधन के तहत 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में ₹10 की कटौती की गई है. हालांकि, घरेलू 14.2 किलो एलपीजी सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. आइए जानते हैं आज, यानी 2 दिसंबर को आपके शहर में एलपीजी के नए रेट क्या हैं.

शहरघरेलू एलपीजी (14.2 Kg)कमर्शियल एलपीजी (19 Kg)
दिल्ली₹853.00₹1,580.50
कोलकाता₹879.00₹1,684.00
मुंबई₹852.50₹1,531.50
चेन्नई₹868.50₹1,739.50
गुरुग्राम₹861.50₹1,597.00
नोएडा₹850.50₹1,580.50
बेंगलुरु₹855.50₹1,654.00
भुवनेश्वर₹879.00₹1,724.50
चंडीगढ़₹862.50₹1,599.50
हैदराबाद₹905.00₹1,801.50
जयपुर₹856.50₹1,608.50
लखनऊ₹890.50₹1,703.00
पटना₹942.50₹1,829.00
तिरुवनंतपुरम₹862.00₹1,608.00
Source : Indian Oil Corporation Limited

हर महीने तय होते हैं एलपीजी के दाम

भारत में एलपीजी की कीमतें सरकारी तेल कंपनियां तय करती हैं और इनमें हर महीने संशोधन किया जाता है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में एलपीजी के दाम, डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति और परिवहन लागत जैसे कारकों के आधार पर कीमतें बढ़ती या घटती हैं.

घरेलू उपभोक्ताओं को मिल रही सब्सिडी

सरकार घरेलू रसोई गैस सिलेंडर पर उपभोक्ताओं को सब्सिडी का लाभ देती है. सिलेंडर की खरीद के बाद सब्सिडी की राशि सीधे उपभोक्ता के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है. यह सब्सिडी राशि हर महीने अंतरराष्ट्रीय कीमतों और विदेशी मुद्रा विनिमय दर के अनुसार बदलती रहती है.

आम आदमी और व्यापारियों पर क्या असर पड़ेगा?

हालांकि घरेलू गैस की कीमतें स्थिर हैं, लेकिन कमर्शियल सिलेंडर सस्ता होने से होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा और छोटे व्यापारियों को थोड़ी राहत मिली है. माना जा रहा है कि आने वाले महीनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार के रुख के आधार पर आगे भी कीमतों में बदलाव हो सकता है.

Lpg price : 19 किलो सिलेंडर पर ₹10 की कटौती, जानें आपके शहर के नए रेट 2

Also Read: Gold–Silver Rate Today: सोने-चांदी के दाम में फिर उछाल, जानें 24 से 14 कैरेट तक के लेटेस्ट रेट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.