LIC का धांसू ऑफर, छोटी बचत में बड़ा फायदा, ₹25 लाख तक की रकम और लाइफटाइम कवर

LIC: इस पॉलिसी में न्यूनतम प्रवेश आयु 18 वर्ष और अधिकतम 50 वर्ष तय की गई है, जबकि पॉलिसी टर्म 15 से 35 वर्ष तक चुना जा सकता है. मैच्योरिटी की अधिकतम आयु 75 वर्ष है. न्यूनतम बेसिक सम एश्योर्ड ₹1 लाख है और अधिकतम की कोई सीमा नहीं.

By Abhishek Pandey | December 29, 2025 1:36 PM

LIC Insurence: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) देश की सबसे पुरानी और भरोसेमंद बीमा संस्थाओं में शुमार है. सुरक्षित निवेश और परिवार की आर्थिक सुरक्षा की बात आते ही आज भी करोड़ों भारतीयों की पहली पसंद LIC ही रहती है. अगर आप ऐसी पॉलिसी की तलाश में हैं, जो न सिर्फ आपकी बचत को मजबूती दे बल्कि आपके बाद भी आपके परिवार को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करे, तो LIC की ‘जीवन आनंद’ पॉलिसी एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है. प्लान नंबर 915 के तहत पेश की गई यह योजना टर्म इंश्योरेंस और सेविंग प्लान का संतुलित संयोजन है, जो पॉलिसीधारक को जीवनभर सुरक्षा के साथ आकर्षक रिटर्न का लाभ देती है.

मैच्योरिटी और डेथ बेनिफिट: जीवनभर सुरक्षा का भरोसा

LIC न्यू जीवन आनंद प्लान में पॉलिसी अवधि पूरी होने पर पॉलिसीधारक को बेसिक सम एश्योर्ड के साथ अर्जित बोनस का भुगतान किया जाता है. इस योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि मैच्योरिटी के बाद भी बीमा सुरक्षा जारी रहती है. पॉलिसीधारक के निधन पर नामित व्यक्ति को बेसिक सम एश्योर्ड दिया जाता है. वहीं, यदि पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु होती है, तो सम एश्योर्ड ऑन डेथ के साथ घोषित बोनस और फाइनल एडिशनल बोनस (यदि लागू हो) मिलता है. यह राशि किसी भी हाल में कुल जमा प्रीमियम के 105% से कम नहीं होती, जिससे परिवार की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित होती है.

उम्र, पॉलिसी टर्म और अतिरिक्त फायदे

इस पॉलिसी में न्यूनतम प्रवेश आयु 18 वर्ष और अधिकतम 50 वर्ष तय की गई है, जबकि पॉलिसी टर्म 15 से 35 वर्ष तक चुना जा सकता है. मैच्योरिटी की अधिकतम आयु 75 वर्ष है. न्यूनतम बेसिक सम एश्योर्ड ₹1 लाख है और अधिकतम की कोई सीमा नहीं. प्रीमियम भुगतान के लिए सालाना, छमाही, तिमाही और मासिक (NACH के जरिए) विकल्प उपलब्ध हैं. यह पॉलिसी LIC के मुनाफे में भागीदार होती है, जिसके तहत सिंपल रिवर्जनरी बोनस और फाइनल एडिशनल बोनस का लाभ मिलता है. साथ ही, दो साल बाद लोन की सुविधा और एक्सीडेंटल डेथ, टर्म एश्योरेंस व क्रिटिकल इलनेस जैसे राइडर विकल्प भी मिलते हैं, जो सुरक्षा कवरेज को और मजबूत बनाते हैं.

Also Read: Insurance Buying Tips: इंश्योरेंस एजेंटों के आकर्षक वादों से रहें सावधान, वर्ना जेब को लग जाएगा चूना

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.