फटाफट करवा लें गाड़ियों की टंकी फ़ुल, पेट्रोल डीजल हुआ सस्ता, दिल्ली समेत इन शहरों में घटे दाम

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल और डीज़ल की नई दरें आज, 24 नवंबर 2025 को जारी हो गई हैं. अंतर्राष्ट्रीय कच्चे तेल के उतार-चढ़ाव के बावजूद, देश में ईंधन की कीमतों में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं आया है. यह स्थिरता आम आदमी के लिए बड़ी राहत है, जिससे बजट बनाना आसान हो गया है. जानिए अपने शहर के ताज़ा रेट.

By Anshuman Parashar | November 24, 2025 10:27 AM

Petrol Diesel Price Today: भारत में करोड़ों वाहन चालकों के लिए राहत की खबर है. तेल विपणन कंपनियों (OMCs) द्वारा 24 नवंबर 2025 को जारी किए गए पेट्रोल और डीजल के दैनिक दामों में कोई भी बड़ा बदलाव नहीं किया गया है. कीमतें पिछले लंबे समय से जिस स्तर पर स्थिर हैं, आज भी उसी पर बरकरार हैं. यह स्थिरता ऐसे समय में आई है जब वैश्विक ऊर्जा बाजार में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है.

देश में हर रोज़ सुबह 6 बजे ईंधन की कीमतें संशोधित की जाती हैं. इस संशोधन का आधार दो प्रमुख कारक होते हैं पहला, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का मूल्य और दूसरा भारतीय रुपये की तुलना में अमेरिकी डॉलर की विनिमय दर. इन दोनों तत्वों का सीधा असर ईंधन की अंतिम खुदरा कीमत पर पड़ता है, इसलिए इनकी निगरानी आवश्यक है.

24 नवंबर को प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की स्थिति

नीचे दी गई तालिका में देश के विभिन्न मेट्रो और बड़े शहरों में 24 नवंबर के नवीनतम ईंधन मूल्य दर्शाए गए हैं, जो लगभग 18 महीनों से स्थिर बने हुए हैं.

शहरपेट्रोलडीज़ल
नई दिल्ली94.7287.62
मुंबई104.2192.15
कोलकाता103.9490.76
चेन्नई 100.7592.34
हैदराबाद 107.4695.70
जयपुर104.7290.21
लखनऊ94.6987.80
बेंगलुरु102.9289.02
पटना105.5893.80

आंकड़ों से स्पष्ट है कि बड़े शहरों में हैदराबाद 107.46 रुपए सबसे महंगा बना हुआ है, जबकि दिल्ली 94.72 रुपए और लखनऊ 94.69 रुपए में कीमतें सबसे कम हैं. देश के वित्तीय केंद्र मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा ह.

स्थिरता का रहस्य और आम आदमी पर असर

मई 2022 में केंद्र सरकार द्वारा टैक्स कटौती की घोषणा के बाद से, भारतीय बाजार में ईंधन की कीमतें एक लंबी अवधि के लिए ठहर गई हैं. यह ठहराव, अंतर्राष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतों के उतार-चढ़ाव के विपरीत है. जब भी कच्चे तेल के दाम ऊपर-नीचे होते हैं कंपनियों के मार्जिन पर इसका सीधा असर पड़ता है लेकिन उपभोक्ताओं पर इसका बोझ नहीं डाला जा रहा है.

Also Read: अगर इन 7 बैंकों में है आपका FD तो तुरंत चेक करें अपनी दरें, चूक गए तो गंवा बैठेंगे हज़ारों का रिटर्न

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.