हरियाणा की बहनों को मिलेगा हर महीने ₹2100 का तोहफा, सीएम सैनी ने दी योजना की तारीख

Lado Lakshmi Yojana: लाडो लक्ष्मी योजना हरियाणा सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है. जिसका उद्देश्य राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना और उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है. इस योजना के तहत 25 सितंबर 2025 से पात्र महिलाओं को हर महीने ₹2100 की आर्थिक सहायता दी जाएगी.

By Ayush Raj Dwivedi | August 28, 2025 3:33 PM

Lado Lakshmi Yojana: हरियाणा की महिलाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने घोषणा की है कि राज्य सरकार ‘दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ को 25 सितंबर 2025 से लागू करने जा रही है. इस योजना के तहत राज्य की पात्र महिलाओं को हर महीने ₹2100 की आर्थिक सहायता दी जाएगी. यह कदम महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए उठाया गया है.

कौन ले सकेगा योजना का लाभ?

योजना का लाभ विवाहित और अविवाहित दोनों महिलाएं ले सकेंगी. परिवार की सालाना आय ₹1 लाख से कम होनी चाहिए (पहले चरण में). आवेदक महिला या उसका पति पिछले 15 साल से हरियाणा का निवासी होना चाहिए. एक ही परिवार की एक से ज्यादा महिलाएं भी लाभ ले सकती हैं.

https://twitter.com/ANI/status/1960976958990508123

कौन नहीं होंगे पात्र?

वे महिलाएं जो पहले से राज्य सरकार की 9 अन्य योजनाओं के तहत ₹2100 या उससे अधिक की मदद पा रही हैं, वे इस योजना की पात्र नहीं होंगी.

यह भी पढ़ें.. कान पकड़कर उठक-बैठक तब भी राहुल-तेजस्वी को माफी नहीं, पीएम मोदी की मां के खिलाफ अभद्र भाषा के प्रयोग पर भड़की BJP

किन्हें मिलेगा अतिरिक्त लाभ?

जिन महिलाओं को स्टेज-3 कैंसर या कोई गंभीर बीमारी है, उन्हें इस योजना के तहत अतिरिक्त ₹2100 मिलेंगे, भले ही वे किसी अन्य योजना से भी मदद पा रही हों. उनकी पेंशन पर कोई असर नहीं होगा. मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि आने वाले समय में योजना को चरणबद्ध तरीके से और भी आय वर्गों तक बढ़ाया जाएगा, जिससे राज्य की हर जरूरतमंद महिला तक इसका लाभ पहुंचाया जा सके.

यह भी पढ़ें.. नोट उड़े, रिश्तेदार झपटे – शादी का ये Video सोशल मीडिया पर छाया

यह भी पढ़ें.. अमेरिकी टैरिफ के जवाब में भारत दिखाए ताकत – केजरीवाल ने की 100% टैक्स की मांग

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.