आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का रूपा अंडरगार्मेंट कंपनी से क्या है कनेक्शन?

Rupa Company Is Owned By Laal Singh Chaddha? आमिर खान और करीना कपूर (Kareena Kapoor) अभिनीत फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के रिलीज होने के बाद रूपा अंडरगार्मेंट ब्रांड (Rupa Undergarments Brand) की काफी चर्चा हो रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2022 5:41 PM

Laal Singh Chaddha & Rupa Company Connection: लंबे इंतजार के बाद आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ आखिरकार हम सबके सामने है. मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की इस फिल्म को जहां एक तरफ बॉयकॉट किया जा रहा है, वहीं इसके प्रशंसकों की संख्या भी कम नहीं है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म टिकट की बिक्री के मामले में ‘लाल सिंह चड्ढा‘ (Laal Singh Chaddha Box Office Collection) को लेकर अच्छी खबरें नहीं आ रही हैं. बायकॉट को लेकर चर्चा में रहनेवाली यह फिल्म एक अंडरगार्मेंट बनानेवाले ब्रांड को लेकर भी चर्चा में है. जी हां, आमिर खान और करीना कपूर (Kareena Kapoor) अभिनीत फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के रिलीज होने के बाद रूपा अंडरगार्मेंट ब्रांड (Rupa Undergarments Brand) की काफी चर्चा हो रही है. जिन लोगों ने यह मूवी नहीं देखी है, उनके लिए यह बता दें कि इस फिल्म में करीना कपूर का नाम भी रूपा ही है. यही नहीं, फिल्म में कई बार और कई जगह पर इस ब्रांड का नाम लिया गया है.

‘लाल सिंह चड्ढा’ का ‘रूपा’ से क्या है कनेक्शन?

अब आपके मन में यह कौतूहल हो रही होगी कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ का रूपा अंडरगार्मेंट ब्रांड से क्या कनेक्शन है. हम में से कई लोग यह जानना चाहते हैं कि रूपा अंडरगार्मेंट ब्रांड कहां की कंपनी है और इसके मालिक कौन हैं? तो चलिए हम आपको बताते हैं कि रूपा अंडरगार्मेंट ब्रांड और इसकी सक्सेस स्टोरी से जुड़ी एक-एक बात डीटेल से. आइए जानते हैं कि इस ब्रांड ने बाजार में अपनी जगह कैसे बनायी और इस ब्रांड का ‘लाल सिंह चड्ढा’ से कोई कनेक्शन तो नहीं है.

Also Read: Exclusive: आमिर खान बोले- मैं हार नहीं मानता हूं, Laal Singh Chaddha के बारे में बताई दिलचस्प बातें
क्या है रूपा, किसकी कंपनी है यह?

रूपा अंडरगार्मेंट बनानेवाली एक कंपनी है. साल 1968 से यह ब्रांड बाजार में है और तब से लगातार होजियरी बिजनेस में डटी हुई है. रूपा कंपनी की शुरुआत पश्चिम बंगाल के कोलाकाता से प्रह्लाद राय अग्रवाल ने की थी. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक की डिग्री प्राप्त प्रह्लाद राय अग्रवाल फिलहाल इस कंपनी के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन हैं. उन्हें वस्त्र उद्योग में 50 से अधिक वर्षों का लंबा अनुभव है.

रूपा नाम कैसे पड़ा?

सबसे पहले तो यह बता दें कि आपको अगर लगता है कि कंपनी का नाम ‘रूपा’ किसी महिला या लड़की के नाम पर रखा गया है, तो आपकी जानकारी सुधारने के लिए यह बता दें कि रूपा अंडरगार्मेंट्स में रूपा नाम किसी व्यक्ति का नहीं है. फॉर्च्यून इंडिया की एक रिपोर्ट की मानें, तो एक समय में कोलकाता अंडरगार्मेंट्स का गढ़ माना जाता था. साल 1968 में जब इस ब्रांड की शुरुआत हुई, उस समय इस कारोबार में ज्यादातर असंगठित ब्रांड ही थे. इनमें असली सोना, असली हीरा जैसे नामों का बोलबाला हुआ करता था. जब रूपा ने उस दौर में अपना कारोबार शुरू किया, तो हीरा और सोना के बाद कंपनी के मालिक ने चांदी के नाम पर फोकस किया. तो यह चांदी ही रूपा है.

अंडरगार्मेंट्स से रूपा ने काटी चांदी

बांग्ला भाषा में चांदी काे रूपो या रूपा कहते हैं. ऐसे में रूपा अंडरगार्मेंट्स को अपना नाम इसी चांदी से मिला और इसी वजह से कंपनी का नाम रूपा रखा गया. अपने शुरुआती दिनों में रूपा ने इनरवियर में कई लॉन्च किये, जिसमें नयी डिजाइन वाले बनियान और इलास्टिक के अंडरवियर आदि शामिल थे. अब कंपनी अपने कारोबार में बहुत आगे बढ़ चुकी है. कंपनी के साल 2019 के कारोबार पर नजर डालें, तो कंपनी ने 12 सौ करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. आज की तारीख में कंपनी के सवा लाख से ज्यादा रिटेल सेलर हैं और 12 सौ से ज्यादा होल सेलर्स हैं.

रूपा का लाल सिंह चड्ढा से कनेक्शन

अब हम आते हैं उस बात पर, जहां से हमने इस कहानी की शुरुआत की थी. अगर आपके मन में भी यह बात कहीं है कि आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के साथ रूपा अंडरगार्मेंट ब्रांड का कोई कनेक्शन है, तो आपको बता दें कि फिल्म का लाल सिंह चड्ढा से कोई कनेक्शन नहीं है. इस फिल्म में रूपा कंपनी के नाम का इस्तेमाल केवल और केवल एक नाम के तौर पर ही किया गया है. फिल्म में लीड एक्ट्रेस करीना कपूर का नाम रूपा है और आमिर खान ने अपनी कंपनी का भी नाम उसी रूपा के नाम पर रखा है.

Also Read: Low Cost Business Ideas: सिर्फ 20 हजार रुपये लगाकर शुरू करें यह बिजनेस, होगी मोटी कमाई

Next Article

Exit mobile version