पटरियों पर नहीं, बल्कि पानी में दौड़ेगी यह मेट्रो, 20 रुपये में सफर का आनंद, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

Kochi Water Metro ticket price केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बताया, राज्य के परिवहन और पर्यटन क्षेत्रों के लिए रोमांचक समय आने वाला है. यह कोच्चि और उसके आसपास के 10 द्वीपों को जोड़ने वाली केरल की महत्वाकांक्षी परियोजना है.

By ArbindKumar Mishra | April 25, 2023 1:27 PM

Kochi Water Metro: आपने आजतक मेट्रो को पटरियों पर ही दौड़ते हुए देखा है, लेकिन अब मेट्रो को पानी में भी सरपट दौड़ते हुए देख पायेंगे. यही नहीं आप सफर का आनंद किफायती दर पर भी ले पायेंगे. आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये कैसे संभव है, लेकिन कोच्चि में देश के पहले वॉटर मेट्रो के उद्घाटन के साथ ही यह सपना साकार हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोच्चि वॉटर मेट्रो (केडब्ल्यूएम) को हरी झंडी दिखाई. आइये इसकी खासियत के बारे में जानें.

10 द्वीपों को जोड़ेगी कोच्चि वॉटर मेट्रो

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बताया, राज्य के परिवहन और पर्यटन क्षेत्रों के लिए रोमांचक समय आने वाला है. यह कोच्चि और उसके आसपास के 10 द्वीपों को जोड़ने वाली केरल की महत्वाकांक्षी परियोजना है. कुल 78 इलेक्ट्रिक नौकाएं और 38 टर्मिनल के साथ केडब्ल्यूएम की लागत 1,136.83 करोड़ है, जो केरल सरकार और केएफडब्ल्यू द्वारा वित्त पोषित है.

जानें देश की पहली वॉटर मेट्रो की खासियत

  • जाम से मिलेगी लोगों को राहत – देश की पहली वॉटर मेट्रो लोगों को यातायात जाम में फंसे बिना अपने गंतव्य तक पहुंचने में मदद करेगी.

  • 20 रुपये में ले पायेंगे वॉटर मेट्रो में सफर का आनंद

  • वॉटर मेट्रो में आप बेहद किफायती दर पर सफर का आनंद उठा पायेंगे. बताया जा रहा है कि वॉटर मेट्रो का किराया कम से कम 20 रुपये होगा. इसके लिए पास भी बनाये जा रहे हैं.

  • वातानुकूलित होगा वॉटर मेट्रो

  • यात्री ‘कोच्चि 1’ कार्ड का इस्तेमाल करके कोच्चि मेट्रो और वाटर मेट्रो दोनों में यात्रा कर सकते हैं.

  • लोग डिजिटल रूप से भी टिकट बुक कर सकते हैं. इसके लिए यात्रियों को कोच्चि वन एप का इस्तेमाल करना होगा.

  • देश का पहला वॉटर मेट्रो बैट्री चालित होगी. इसे इको फ्रेंडली बनाया गया है. हालांकि बैकअप के लिए डीजल से चलने वाले जनरेटर भी वोट में लगाये गये हैं.

  • वॉटर मेट्रो के जरिए केवल 25 मिनट में वायत्तिला से कक्कानाड का सफर तय किया जा सकता है.

  • वॉटर मेट्रो में 100 यात्री बैठ सकेंगे.

  • वोट्स में दिव्यांगों के लिए रैंप की सुविधा होगी.

  • महिलाओं के लिए फीडिंग चैंबर और मोबाइल रिचार्ज की सुविधा होगी.

  • वॉटर मेट्रो आठ समुद्री मील प्रति घंटे की गति से चलेंगी.

  • वोट सर्विस 15 मिनट के अंतराल पर दिन में 12 घंटे उपलब्ध रहेगी

Next Article

Exit mobile version