रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों पर जेपी मॉर्गन को भरोसा, 32 फीसदी बढ़ोतरी की उम्मीद

जेपी मॉर्गन का कहना है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चल रहे पूंजीगत व्यय और निवेश योजना के चलते पहले ही पेट्रोकेमिकल, टेलीकॉम और रिटेल क्षेत्र में नेतृत्वकर्ता की स्थिति में चल रही कंपनी आने वाले दो सालों में और विकास कर सकती है. इस स्टॉक में लंबी अवधि के निवेशकों के लिए काफी संभावनाएं दिख रही हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2023 4:49 PM

मुंबई : वैश्विक शोध और ब्रोकिंग कंपनी जेपी मॉर्गन ने गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के शेयरों पर अपना भरोसा जताया है. उसने रिलायंस इंडस्ट्रीज पर अपनी ओवरवेट रेटिंग बनाए रखते हुए 2960 रुपये का लक्ष्य दिया है. जेपी मॉर्गन का कहना है कि इस शेयर में वर्तमान स्तरों से 32 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है.

उसने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज को कैलेंडर वर्ष 2023 (सीवाई23) में एक सापेक्ष बेहतर प्रदर्शन कर सकती है, जो कुल मिलकार सुस्त आय के माहौल में कैलेंडर वर्ष 2024-25 पर कई संभावित उत्प्रेरक पूर्ण प्रदर्शन में मदद कर सकती है. वित्तीय सेवा कंपनी ने कहा कि वह रिफाइनिंग कारोबार में निरंतर मजबूती देखी जा सकती है.

लंबी अवधि के निवेश में फायदा

जेपी मॉर्गन का कहना है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चल रहे पूंजीगत व्यय और निवेश योजना के चलते पहले ही पेट्रोकेमिकल, टेलीकॉम और रिटेल क्षेत्र में नेतृत्वकर्ता की स्थिति में चल रही कंपनी आने वाले दो सालों में और विकास कर सकती है. इस स्टॉक में लंबी अवधि के निवेशकों के लिए काफी संभावनाएं दिख रही हैं. इस समय इस स्टॉक में लंबी अवधि के ख्याल से निवेश के अच्छे मौके दिख रहे हैं.

Also Read: होलसेल में भी जमेगा रिलायंस इंडस्ट्रीज का सिक्का, मुकेश अंबानी की 2,850 करोड़ की डील को मिली हरी झंडी

नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना से बहुवर्षीय विकास

जेपी मॉर्गन का यह भी कहना है कि निवेश के लिए पूंजी की कमी वाले इस माहौल में विकास परियोजनाओं में पूंजी लगा सकने की आरआईएस की क्षमता ही इसे खास बनाती है. कंपनी की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना इसके लिए बहुवर्षीय विकास के लिए इंजन का काम करेगी. हालांकि, निवेश पर मिलने वाले प्रतिफल के लिहाल से कंपनी की नवीकरणीय परियोजना का लाभ मिलने में अभी करीब एक से डेढ़ साल का वक्त और लगेगा.

Next Article

Exit mobile version