कितनी संपत्ति की मालकिन हैं Arista Networks की CEO जैश्री उल्लाल? नडेला-पिचाई भी पीछे रह गए

Jayshree Ullal Net Worth: रिपोर्ट बताती है कि जैश्री उल्लाल की कुल संपत्ति करीब 50,170 करोड़ रुपये आंकी गई है. इस लिस्ट में वह सिलिकॉन वैली के कई बड़े दिग्गजों से काफी आगे हैं. जहां Microsoft के CEO सत्या नडेला की नेटवर्थ लगभग 9,770 करोड़ रुपये है, वहीं Google के CEO सुंदर पिचाई करीब 5,810 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सातवें स्थान पर हैं.

By Abhishek Pandey | December 28, 2025 7:26 AM

Jayshree Ullal Net Worth: अब तक वैश्विक टेक इंडस्ट्री में सबसे अमीर भारतीय मूल के अधिकारियों की बात आते ही सत्या नडेला और सुंदर पिचाई का नाम लिया जाता रहा है. हालांकि, नई रिपोर्ट के मुताबिक यह मुकाम अब किसी और के नाम हो चुका है. Hurun India Rich List 2025 के अनुसार, Arista Networks की प्रेसिडेंट और CEO जैश्री उल्लाल इस समय दुनिया की सबसे अमीर भारतीय मूल की प्रोफेशनल टेक लीडर हैं.

संपत्ति के मामले में सबसे आगे (Jayshree Ullal Net Worth)

रिपोर्ट बताती है कि जैश्री उल्लाल की कुल संपत्ति करीब 50,170 करोड़ रुपये आंकी गई है. इस लिस्ट में वह सिलिकॉन वैली के कई बड़े दिग्गजों से काफी आगे हैं. जहां Microsoft के CEO सत्या नडेला की नेटवर्थ लगभग 9,770 करोड़ रुपये है, वहीं Google के CEO सुंदर पिचाई करीब 5,810 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सातवें स्थान पर हैं.

कितनी संपत्ति की मालकिन हैं arista networks की ceo जैश्री उल्लाल? नडेला-पिचाई भी पीछे रह गए 2

Arista Networks को दिलाई नई पहचान

साल 2008 से Arista Networks की कमान संभाल रहीं जैश्री उल्लाल ने कंपनी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. उनके नेतृत्व में यह नेटवर्किंग कंपनी तेजी से आगे बढ़ी. Forbes के मुताबिक, 2024 में Arista की आमदनी 7 अरब डॉलर रही, जो पिछले साल की तुलना में लगभग 20 प्रतिशत अधिक है. जैश्री उल्लाल के पास कंपनी के लगभग 3 प्रतिशत शेयर हैं, जिनका एक हिस्सा उन्होंने अपने बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों के लिए सुरक्षित रखा है.

बचपन से भारत से गहरा नाता

जैश्री उल्लाल का जन्म 27 मार्च 1961 को लंदन में हुआ था. वह भारतीय मूल के हिंदू परिवार से आती हैं. पांच साल की उम्र में उनका परिवार भारत लौट आया. उनके पिता एक जाने-माने भौतिक विज्ञानी थे और उन्होंने भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के साथ काम किया था. IITs की स्थापना में भी उनके योगदान का उल्लेख मिलता है. जैश्री ने अपनी शुरुआती पढ़ाई नई दिल्ली के Convent of Jesus and Mary स्कूल से की. बाद में पारिवारिक कारणों से वह सैन फ्रांसिस्को चली गईं.

पढ़ाई और सम्मान

उन्होंने San Francisco State University से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की और फिर Santa Clara University से इंजीनियरिंग मैनेजमेंट में मास्टर्स किया. साल 2025 में, टेक्नोलॉजी और नेतृत्व के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें मानद डॉक्टरेट से सम्मानित किया गया. जैश्री उल्लाल ने अपने करियर की शुरुआत सेमीकंडक्टर सेक्टर में की.

उन्होंने AMD और Fairchild Semiconductor जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में काम किया. इसके बाद वह Crescendo Communications में वाइस प्रेसिडेंट बनीं. जब इस कंपनी को 1993 में Cisco ने खरीदा, तो वह Cisco का हिस्सा बन गईं. Cisco में रहते हुए उन्होंने कंपनी के स्विचिंग बिजनेस को मजबूत किया और उसे एक अहम बिजनेस यूनिट के रूप में स्थापित किया.

छोटे स्टार्टअप से बड़ी कंपनी तक Arista

2008 में Cisco छोड़ने के बाद, जैश्री उल्लाल Arista Networks से जुड़ीं. उस वक्त कंपनी में 30 से भी कम कर्मचारी थे और यह एक लॉ फर्म के बेसमेंट से संचालित होती थी. आज उनकी दूरदर्शी सोच और मजबूत नेतृत्व के चलते Arista क्लाउड नेटवर्किंग सेक्टर की अग्रणी कंपनियों में शामिल हो चुकी है. वर्तमान में जैश्री उल्लाल सैन फ्रांसिस्को में रहती हैं.

Also Read: FDI: इंफ्रास्ट्रक्चर बूम से बदलेगा खेल, 2026 में भारत बनेगा एफडीआई हॉटस्पॉट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.