IRCTC/Indian Railways News : दुर्ग-पटना के बीच चलेगी छठ फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, जानिये रुट और टाइमिंग

IRCTC/Indian Railways Latest Updates : यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए दुर्ग-पटना-दुर्ग के बीच छठ फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. ट्रेन संख्या 08891 दुर्ग-पटना एक्सप्रेस छठ फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 16 और 17 नवंबर को 02 ट्रिप चलेगी.

By Prabhat Khabar | November 14, 2020 10:06 AM

IRCTC/Indian Railways Latest Updates : यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए दुर्ग-पटना-दुर्ग के बीच छठ फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. ट्रेन संख्या 08891 दुर्ग-पटना एक्सप्रेस छठ फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 16 और 17 नवंबर को 02 ट्रिप चलेगी. दुर्ग से प्रस्थान सुबह 10.30 बजे, रायपुर आगमन सुबह 11.10 बजे व प्रस्थान 11.15 बजे, बिलासपुर आगमन दोपहर 1.00 बजे व प्रस्थान 1.15 बजे, झारसुगुड़ा आगमन शाम 4. 35 बजे प्रस्थान 4.37 बजे, राउरकेला आगमन 5.55 बजे प्रस्थान 6.05 बजे, हटिया आगमन रात 8.40 बजे प्रस्थान रात 8.45 बजे, रांची आगमन रात 9.00 बजे व प्रस्थान रात 9.10 बजे.

मुरी आगमन रात 9.50 बजे व प्रस्थान रात 9.55 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन रात 11.35 व प्रस्थान 11.40 बजे, गोमो आगमन रात 12.50 बजे व प्रस्थान 12.55 बजे, कोडरमा आगमन सुबह 2.00 बजे व प्रस्थान 2.02 बजे, गया आगमन सुबह 3.20 बजे व प्रस्थान 3.40 बजे, जहानाबाद आगमन सुबह 4.30 बजे व प्रस्थान 4.32 बजे और पटना आगमन सुबह 5.30 बजे होगा.

Also Read: 20 साल का हुआ अपना झारखंड : खुल रहे अवसरों के द्वार, अब युवाओं के सपने हो रहे साकार

वहीं, ट्रेन संख्या 08892 पटना-दुर्ग एक्सप्रेस छठ फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 17 और 18 नवंबर को चलेगी. पटना से प्रस्थान सुबह 07.30 बजे व अगले दिन सुबह 03.45 बजे दुर्ग पहुंचेगी. इन ट्रेनों में जेनरेटर कार के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 03 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 07 कोच, एसी 3 टियर के 06 कोच, एसी 2 टियर के 02 कोच, एसी फर्स्ट क्लास समेत 21 कोच होंगे.

Also Read: झारखंड राज्य स्थापना दिवस : 20 साल का अपना युवा झारखंड नयी ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेगा-सीएम हेमंत सोरेन

न्यू तिनसुकिया-रांची के बीच चलेगी वन वे स्पेशल ट्रेन : त्योहार के अवसर पर न्यू तिनसुकिया-रांची के बीच वन वे (केवल एक तरफ से) 17 नवंबर को स्पेशल ट्रेन चलेगी. ट्रेन संख्या 05906 न्यू तिनसुकिया से प्रस्थान रात आठ बजे असैा रांची आगमन 19 नवंबर की सुबह आठ बजे होगा. इस वन वे स्पेशल ट्रेन में स्लीपर के 17 कोच, एसी 3 टियर के 02 कोच समेत कुल 21 कोच होंगे.

Also Read: Scholarship Scam: खुल रही है घोटाले की परत, जांच के घेरे में पूर्व जिला कल्याण पदाधिकारी

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version