छोटी बचत करना चाहते हैं तो करें Kisan Vikas Patra में निवेश, पैसा होगा डबल…

किसान विकास पत्र में निवेश पोस्ट ऑफिस के जरिये किया जाता है. यह पोस्ट आफिस की छोटी बचत की स्कीम है

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2021 9:30 PM

Kisan Vikas Patra: छोटी बचत करने वालों के लिए किसान विकास पत्र को सबसे बेहतरी विकल्प माना जाता है. इस निवेश के जरिये निवेशकर्ता का पैसा डबल हो जाता है. सरकार इस निवेश में चक्रवृद्धि ब्याज की दर से इंटरेस्ट देती है.

किसान विकास पत्र में निवेश पोस्ट ऑफिस के जरिये किया जाता है. यह पोस्ट आफिस की छोटी बचत की स्कीम है. भारत सरकार इस स्कीम में निवेश करने वालों को एफडी से ज्यादा ब्याज देती है. साथ ही निवेशकर्ता का पैसा भी 124 महीने में दोगुना हो जाता है. पोस्ट ऑफिस में किसान विकास पत्र में निवेश पर चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है.

एक हजार रुपये से निवेश की सुविधा

भारतीय डाक विभाग के करीब 1.5 लाख से ज्यादा पोस्ट ऑफिस में किसान विकास पत्र में निवेश करने की सुविधा उपलब्ध है. किसान विकास पत्र में निवेश की शुरुआत एक हजार रुपये से होती है, हालांकि निवेश की अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं की गयी है. यह अकाउंट कोई भी अपने नाम पर खोल सकता है. नाबालिग के नाम पर भी किसान विकास पत्र का एकाउंट खोला जा सकता है. साथ ही दो वयस्क भी मिलकर ज्वाइंट अकाउंट खोल सकते हैं.

कहां से खरीदें किसान विकास पत्र

अगर आप किसान विकास पत्र खरीदना चाहते हैं तो देश के किसी भी पोस्ट आफिस में जाकर इसे खरीद सकते हैं. किसान विकास पत्र में नाॅमिनी की सुविधा भी मिलती है. इसका एकाउंट आप एक पोस्ट आफिस से दूसरे पोस्ट आफिस में शिफ्ट कर सकते हैं.

किसान विकास पत्र के जरिये मिलता है टैक्स बेनिफिट

किसान विकास पत्र खरीदने वालों को टैक्स बेनिफिट मिलता है. इसे खरीदने के ढाई साल बाद इन कैश किया जा सकता है, इसमें यह सुविधा प्रदान की गयी है. इनकम टैक्स की धारा 80 सी के तहत छूट मिलता है.

Also Read: Bank Strike News : बैंकों के निजीकरण के खिलाफ 16-17 दिसंबर को हड़ताल, आपके ये जरूरी काम नहीं हो पायेंगे
किसान विकास पत्र के लिए इन दस्तावेजों की होगी जरूरत

अगर आपको किसान विकास पत्र में लेना चाहते हैं तो आपको निम्न दस्तावेजों की जरूरत होगी-

  • 1. आधार कार्ड

  • 2. रेसिडेंशियल प्रूफ

  • 3. आयु प्रमाण पत्र

  • 4. पासपोर्ट साइज का फोटो

Next Article

Exit mobile version