बंगाल के न्यूटाउन सिलिकॉन वैली में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सेंटर बनायेगी इंफोसिस, ममता बनर्जी ने ‘भूमि कर’ को किया माफ

Infosys, West Bengal News, Mamata Banerjee: विश्व की दिग्गज सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी इंफोसिस पश्चिम बंगाल के न्यूटाउन सिलिकॉन वैली में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना करेगी. इसका निर्माण जुलाई, 2021 में शुरू होगा. यह घोषणा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की है. उन्होंने कहा है कि इंफोसिस कोलकाता में प्रस्तावित सॉफ्टवेयर विकास केंद्र का निर्माण जुलाई 2021 में शुरू करेगी.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 2, 2020 8:48 PM

Infosys, West Bengal News, Mamata Banerjee: कोलकाता : विश्व की दिग्गज सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी इंफोसिस पश्चिम बंगाल के न्यूटाउन सिलिकॉन वैली में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना करेगी. इसका निर्माण जुलाई, 2021 में शुरू होगा. यह घोषणा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की है. उन्होंने कहा है कि इंफोसिस कोलकाता में प्रस्तावित सॉफ्टवेयर विकास केंद्र का निर्माण जुलाई 2021 में शुरू करेगी.

कैबिनेट की बैठक के बाद उन्होंने कहा कि परियोजना से आइटी क्षेत्र में बड़ी संख्या में रोजगार सृजित होंगे. ममता बनर्जी ने कहा, ‘हमने इंफोसिस को पत्र लिखकर उससे यहां सॉफ्टवेयर विकास केंद्र स्थापित करने को कहा है. इसके लिए हम उन्हें जमीन दे रहे हैं. कंपनी हमारे प्रस्ताव पर सहमत है. इंफोसिस अंतिम रूप से मंजूर योजना दिसंबर में देगी.’

उन्होंने कहा कि देश की दूसरी सबसे बड़ी आइटी सेवा कंपनी विकास केंद्र के निर्माण का कार्य अगले साल जुलाई में शुरू करेगी और इसे 24 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल ने न्यूटाउन सिलिकॉन वैली में 100 एकड़ जमीन 20 नयी आइटी कंपनियों को भी देने को भी मंजूरी दी. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल ने विप्रो को सिलिकॉन वैली में एक और आइटी क्षेत्र स्थापित करने को मंजूरी दे दी है.

Also Read: बंगाल चुनाव 2021 से पहले हाइकोर्ट ने ‘अम्फान’ चक्रवात के राहत कार्य की जांच के दिये आदेश, केंद्र पर बौखलायीं ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने कहा कि जो लोग 23 मार्च, 2020 से लॉकडाउन के कारण भूमि कर नहीं दे पाये, उन्हें पिछले साल का बकाया 6.25 प्रतिशत ब्याज के साथ चुकाना था. उन्होंने कहा, ‘लेकिन हमारी सरकार मानवीय पहलुओं को ध्यान में रखती है. इसीलिए हमने अंतिम तिथि बढ़ाकर जून कर दी है. साथ ही इस ब्याज से छूट देने का निर्णय किया है.’

Also Read: West Bengal News: कोलकाता में शुरू हुआ को-वैक्सीन के तीसरे चरण का क्लिनिकल ट्रायल

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version