Indian Stock Market Outlook: निवेशक रहें सतर्क! निफ्टी-सेंसेक्स दिखा सकते हैं आज बड़ा उछाल
Indian Stock Market Outlook 15 December 2025: सोमवार का दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए काफी अहम हो सकता है. पिछले हफ्ते शुक्रवार को बाजार ने जबरदस्त उछाल दिखाया था, लेकिन अब निवेशक सोच में हैं कि आज कौन-कौन से शेयर चमकने वाले हैं? रुपया गिरा है और डॉलर महंगा हुआ है. अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता की खबरें भी चल रही हैं. ऐसे में निफ्टी और बैंक निफ्टी की दिशा क्या होगी? आज के शेयर बाजार के रुझान और सही निवेश के मौके जानने के लिए यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें.
Indian Stock Market Outlook 15 December 2025: भारतीय शेयर बाजार सोमवार को थोड़ी सतर्कता के साथ खुलने वाला है. लेकिन बाजार में स्थिरता देखने को मिल सकती है. शुक्रवार को बाजार में अच्छी तेजी आई थी. सेंसेक्स 85,267 पर बंद हुआ था और निफ्टी 26,046 पर पहुंचा था. खासकर मेटल, रियल्टी और बैंकिंग शेयरों में तेजी रही थी.
आज कौन-कौन से सेक्टर चमकेंगे?
आज मेटल सेक्टर सबसे आगे रहने वाला है. रियल्टी, इंफ्रास्ट्रक्चर, एनर्जी, ऑटो, आईटी और फार्मा सेक्टर भी हल्की बढ़त के साथ दिख सकते हैं. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. मीडिया और एफएमसीजी सेक्टर में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है. विशेषज्ञों का कहना है कि मेटल शेयरों की बढ़त डॉलर कमजोर होने और अमेरिका की ब्याज दर में कटौती की वजह से आई है.
रुपया गिरा तो इसका असर बाजार पर क्या होगा?
रुपया डॉलर के मुकाबले नया रिकॉर्ड 90.56 पर गिर गया है. इसका मतलब है कि डॉलर की कीमत बढ़ी और रुपये की कीमत कम हुई है. लेकिन भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता में प्रगति से निवेशकों का भरोसा बना हुआ है. अगर इन वार्ताओं में ठोस समझौता होता है, तो बाजार में और तेजी आ सकती है. फिलहाल बाजार सीमा में रहेगा और हल्का उतार-चढ़ाव दिखा सकता है.
निफ्टी और बैंक निफ्टी की स्थिति क्या है?
निफ्टी ने शुक्रवार को अच्छा प्रदर्शन किया था. अगर निफ्टी 25,900 के ऊपर बना रहता है, तो यह 26,200-26,300 तक जा सकता है. बैंक निफ्टी अभी थोड़े स्थिर हो रहे हैं, लेकिन अगर 59,500 के ऊपर मजबूती दिखाये, तो यह अपने ऑल-टाइम हाई 60,100 तक पहुंच सकता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
