Indian Stock Market ने दिखाई ताकत, हफ्ते की शुरुआत में हरे निशान पर खुला बाजार, निफ्टी-सेंसेक्स में तेजी
Indian Stock Market 22 December 2025: सोमवार को भारतीय शेयर बाजार ने सकारात्मक शुरुआत की है. निफ्टी और सेंसेक्स दोनों बढ़त पर हैं. हालांकि अमेरिकी टैरिफ और निवेशकों की बिकवाली चिंता बनी हुई है. जानिए कौन से सेक्टर चमक रहे हैं और वैश्विक संकेत कैसे दे रहे समर्थन.
Indian Stock Market 22 December 2025: सोमवार को भारतीय शेयर बाजार ने अच्छी शुरुआत की है. निफ्टी 50 ने 26,055.85 के स्तर पर ओपन किया और 89.45 अंक की बढ़त दिखाई है. वहीं, बीएसई सेंसेक्स भी 85,139.93 पर खुला और 210.57 अंक ऊपर गया है. यह उछाल मुख्य रूप से एशियाई बाजारों से मिली सकारात्मक ऊर्जा और अमेरिकी बाजार के सकारात्मक संकेतों की वजह से आया है.
क्या हैं बाजार की मुख्य चिंताएं?
हालांकि बाजार की शुरुआत अच्छी रही है, लेकिन कुछ चिंताएं अभी भी बनी हुई हैं. सबसे बड़ी चिंता अमेरिकी 50 प्रतिशत टैरिफ और व्यापार समझौते के बारे में किसी भी नतीजे का न होना है. विदेशी निवेशक (FPI) भी लगातार बिकवाली कर रहे हैं, जिससे बाजार पर दबाव बना हुआ है. इसके अलावा, भारतीय कंपनियों में तरलता कम हो रही है क्योंकि प्राइवेट इक्विटी फंड्स और प्रमोटर शेयरों को बेच रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 22 दिसंबर को पेट्रोल-डीजल का ताजा अपडेट, जानें आज आपके शहर में क्या है भाव
कौन-कौन से सेक्टर चमक रहे हैं?
राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी 100, मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 सभी बढ़त पर हैं, जो यह दिखाता है कि पूरे बाजार में खरीदारी का रुझान है. ऑटो, मेटल, फार्मा और आईटी सेक्टर ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. खासकर मेटल और आईटी सेक्टर में 1 प्रतिशत से अधिक का उछाल देखा गया है.
वैश्विक संकेत कैसे मदद कर रहे हैं?
अमेरिकी बाजार में टेक और एआई सेक्टर में थोड़ी मंदी के बाद भी निवेशकों को उम्मीद है कि सांता क्रिसमस रैली हो सकती है. अमेरिका के CPI डेटा से यह भी उम्मीद बढ़ी है कि अगले साल फेडरल रिजर्व दरों में कटौती कर सकता है. तेल और कीमती धातुओं के दाम भी मजबूत हैं. जापान, ताइवान और दक्षिण कोरिया जैसे एशियाई बाजारों में भी जोरदार उछाल देखने को मिला है, जिससे घरेलू बाजार को और सहारा मिला है.
ये भी पढ़ें: Aaj Ka Sona Chandi Bhav: साल के आखिरी हफ्ते में सोने-चांदी की कीमतों में बदलाव, जानें क्या है आज का ताजा रेट
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
