क्रिसमस पर शेयर बाजार हुआ बंद, निवेशकों की नजर शुक्रवार पर
Indian Stock Market 25 December 2025: क्रिसमस से पहले शेयर बाजार में हल्की गिरावट, आईटी समेत कई सेक्टर दबाव में रहे थे. RBI की बड़ी लिक्विडिटी प्लान से निवेशकों को राहत की उम्मीद है. जानिए शुक्रवार को बाजार की चाल किस पर निर्भर करेगी.
Indian Stock Market 25 December 2025: छुट्टी से एक दिन पहले बुधवार को बाजार में हल्की गिरावट देखने को मिली थी. दिनभर उतार-चढ़ाव बना रहा और आखिर में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में बंद हुए थे. सेंसेक्स करीब 116 अंकों की गिरावट के साथ 85,408 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 35 अंकों से ज्यादा फिसलकर 26,142 पर आ गया था. ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेतों का असर घरेलू बाजार पर साफ दिखा था.
कौन से सेक्टर दबाव में रहे?
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में कमजोरी रही थी. आईटी, फार्मा, ऑयल एंड गैस और पीएसयू बैंक शेयरों में गिरावट देखी गई थी. खासकर आईटी शेयर सबसे ज्यादा टूटे और निफ्टी आईटी इंडेक्स लगभग 1 प्रतिशत गिर गया था. इसकी बड़ी वजह अमेरिका में H-1B वीजा नियमों में संभावित बदलाव से जुड़ी खबरें रहीं थी, जिससे टेक कंपनियों के भविष्य को लेकर निवेशकों में चिंता बढ़ी है.
ये भी पढ़ें: 25 दिसंबर को पेट्रोल-डीजल का ताजा रेट, जानें आज आपके शहर में क्या है भाव
RBI का रोल क्यों अहम माना जा रहा है?
हालांकि शॉर्ट टर्म में बाजार दबाव में दिख रहा है, लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि मजबूत आर्थिक सपोर्ट मौजूद है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया आने वाले दिनों में करीब 2.9 लाख करोड़ रुपये की लिक्विडिटी सिस्टम में डालने जा रहा है. इससे नकदी की कमी कम होगी, बॉन्ड यील्ड नीचे आएगी और बैंकिंग व रियल्टी जैसे सेक्टर्स को फायदा मिल सकता है.
शुक्रवार को निवेशकों की नजर किस पर रहेगी?
क्रिसमस ब्रेक के बाद जब बाजार दोबारा खुलेगा, तब निवेशक ग्लोबल संकेतों और घरेलू लिक्विडिटी से जुड़ी खबरों पर फोकस करेंगे. फिलहाल बाजार की चाल चुनिंदा शेयरों तक सीमित रह सकती है, लेकिन मीडियम टर्म में माहौल स्थिर नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें: क्रिसमस पर सोने-चांदी ने मचाया तहलका, कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई के बेहद करीब!
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
