रेलयात्रियों के लिए है बड़ी खुशखबरी, अब यात्रा के दौरान परोसा जायेगा पका हुआ खाना

रेलवे बोर्ड ने आईआरसीटीसी को पत्र लिखकर सेवा शुरू करने का आदेश दिया है. पैसेंजर ट्रेनों में खाने की सामान्य सेवा बहाल करने का आदेश दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2021 10:09 PM

रेलयात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है, रेलवे ने घोषणा की है कि अब रेलगाड़ियों में पका हुआ खाना परोसा जायेगा. हालांकि अभी रेलवे ने यह नहीं बताया है कि पके हुए भोजन की शुरुआत कब से की जायेगी.

रेलवे बोर्ड ने आईआरसीटीसी को पत्र लिखकर सेवा शुरू करने का आदेश दिया है. पैसेंजर ट्रेनों में खाने की सामान्य सेवा बहाल करने का आदेश दिया गया है.


Also Read: संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर सोनिया गांधी से मिले मल्लिकार्जुन खड़गे

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले रेलवे ने यह आदेश दिया था कि कोरोना से पहले जिस तरह रेलगाड़ियों की सेवा बहाल थी उसे फिर से बहाल कर दिया जायेगा. रेलवे के इस आदेश के बाद यात्री किराये में भी कमी आने की संभावना है.

अब रेलवे ने ट्रेनों में खाने-पीने की भी सामान्य व्यवस्था बहाल करने का आदेश दे दिया है. कोविड महामारी के दौरान रेलवे ने कैटरिंग की सुविधा बंद कर दी थी. सिर्फ रेडी टू इट खाद्य सामग्री का वितरण ही किया जाता है.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version